Koderma News: मुख्यमंत्री फुटबॉल कप ड्रेस कीट का मरकच्चो मुखिया ने किया वितरण
जितना महत्व पढ़ाई का उतना ही महत्व खेल कूद का: रंजीत कुमार सिंह
कोडरमा: मरकच्चो प्रखंड के पंचायत उत्तरी मरकच्चो के मुखिया रंजीत कुमार सिंह ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय मरकच्चो बालिका वर्ग की फुटबॉल टीम व मरकच्चो उत्तरी पंचायत के फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री फुटबॉल कप ड्रेस कीट का वितरण शुक्रवार को पंचायत भवन के बाहर किया. उन्होंने दोनों टीम के बीच 32 खिलाड़ियों के बीच जर्सी, बूट, सोक्स, लेग गार्ड, गोलकीपर ग्लब्स आदि का वितरण किया. 16-16 कीट बालिका व बालक वर्ग टीम के बीच किया गया.
इस अवसर पर मुखिया रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में पढ़ाई का जितना महत्व है उतना ही महत्व खेल कूद का भी है. खेलने से शारीरिक व मानसिक दोनों का विकास होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकाल कर खेल कूद में भाग लेना चाहिये। खेल खिलाड़ियों मे अनुसासन व प्रतिस्पर्धा का भाव जगाता है. यही प्रतिस्पर्धा का भाव इंसान को भविष्य में ऊँचाई तक ले जाता है. मौके पर पंचायत सेवक विजय कु० यादव, प्रधानाध्यापक विधा सागर पासवान, शिक्षक रामकृपाल सिंह, भुनेश्वर यादव, परमानन्द साव, पवन दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
