कोडरमा: पांच लाख की सुपारी देकर करायी गई थी छोटू सोनी की हत्या

कोडरमा: पांच लाख की सुपारी देकर करायी गई थी छोटू सोनी की हत्या

24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा
कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने पुरनागर निवासी रवि प्रकाश उर्फ छोटू सोनी की हत्याकांड का उद्भेदन केवल 24 घंटे में करते हुये इसके नामजद आरोपी जमाल अंसारी को धर दबोचा है। पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल किये पिस्टल सहित अन्य हथियारों के अलावे प्लसर बाइक भी बरामद कर ली है। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुये एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। कहा कि जमीन विवाद के कारण जमाल ने भाड़े पर अपराधियों को बुलाया था। हत्या में शामिल अपराधी रौशन पांडेय, शेखर विश्वकर्मा व शाहीद खान उर्फ प्रिंस की शिनाख्त की जा चुकी है और इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

[URIS id=9499]

 

जमीन विवाद के एसडीपीओ प्रसाद ने बताया कि छोटू सोनी के भाई सुनिल सोनी द्वारा जमीन विवाद के कारण पांडेयडीह निवासी जमाल अंसारी व दो अन्य अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर उनके भाई की हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया गया था। एसपी एम तमिल वाणन के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उस टीम में तकनीकी शाखा में प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार व सशस्त्र बल के जवान शामिल किए गए थे। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते होली फैमिली के पास से नामजद आरोपी जमाल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जमाल ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए पुलिस को हत्या में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी बताये। उन्होंने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मृत जयप्रकाश सोनी उर्फ छोटू सोनी के द्वारा अक्सर उसे जान मारने की धमकी दिया जा रहा था। थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर भी उपस्थित थे।
एसडीपीओ ने बताया कि छोटू सोनी की हत्या के लिये जमाल अंसारी ने अपराधियों से पांच लाख में डील की थी, लेकिन एडवांस के तौर पर अभी केवल 20 हजार रूपये ही दिये थे। पैसे मृतक के चाचा ने जमाल को दिये थे। बताया कि तीनों अपराधी पेशेवर हैं व पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। पकड़ाने के बाद पुलिस के पुछताछ में जमाल अंसारी ने बताया कि छोटू सोनी उन्हें धमकी दे रहा था। जमीनी विवाद में उसने सोनी को चार जून को 2 लाख देने में असमर्थता जताई थी। इसी को लेकर उसने अपराधियों से संपर्क कर हत्या की साजिश को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:

https://samridhjharkhand.com/life-imprisonment-for-ex-servicemen-for-murder-of-wife

यह भी पढ़ें सीआरपीएफ जवान सुजीत का हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन को उमड़ा लोगों का हुजूम

नामजद के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त 07.65 का देशी पिस्टल व 7.65 का दो पीस जिंदा गोली, एक जिंदा मैग्जीन के अंदर और 6 खोका के अलावा 3.15 का एक देशी कट्टा व 3.15 का पांच जिंदा गोली को रौशन पांडेय विद्यापुरी के घर के बगल के झाड़ियों से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी शाखा के सहयेाग से प्रयास किया जा रहा है। जमाल के अनुसार छोटू सोनी को अपराधी शाहीद खान ने गोली मारी थी। हत्या के दिन उसने रात में तीनो अपराधियों को कार से पुरनाडीह स्थित अपने घर ले जाकर पूरे लोकेशन को बताया। यहां से तीनों को तिलैया के पास लाकर छोड़ दिया। यहां से दोबारा अपराधी हत्याकांड को अंजाम देने सोनी के पास पंहुचे। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के चाचा शिव प्रसाद सोनी ने बरसोतियाबर स्थित पुस्तैनी जमीन का गलत तरीके से अपने नाम से कागजात तैयार करवा के जमीन बेचने का पावर जमाल को दे दिया था। इसी क्रम में मृतक का विवाद जमाल से चल रहा था।
Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस