कोडरमा: सौर ऊर्जा से धनबाद रेल मंडल के बढ़ते कदम, 8 स्टेशनों में लगाए गए सोलर पैनल
स्टेशनों, प्रशासनिक भवन में लगाए जा रहे हैं सोलर पैनल
धनबाद रेल मंडल के 6 स्टेशनों पर 10 से 20 किलो वाट के सोलर प्लांट के लिए टेंडर हो चुका है इसमें पतरातू, टोरी, रायखिलारी, कृष्णशिला एवं शक्ति नगर का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा
कोडरमा: पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। उसी उद्देश्य को लेकर स्टेशनों, प्रशासनिक भवन में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। धनबाद रेल मंडल के गझंडी, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, पारसनाथ , नगरउटारी, सिंगरौली में 10-10 किलोवाट तथा गढ़वा रोड़ में 15 किलोवाट का बिजली उत्पादन हो रहा है।
धनबाद रेल मंडल के 6 स्टेशनों पर 10 से 20 किलो वाट के सोलर प्लांट के लिए टेंडर हो चुका है इसमें पतरातू, टोरी, रायखिलारी, कृष्णशिला एवं शक्ति नगर का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। कोडरमा सहित धनबाद रेलमंडल के 91 स्टेशनों पर लगभग 20 करोड़ की लागत से 3760 केडब्ल्यूएच बिजली का उत्पादन का लक्ष्य है। ऊर्जा के प्रयोग का उत्पादन के जरिए 0 कार्बन को अपना मिशन रेलवे ने बनाया है, वही परंपरागत या कहे प्रज्वलित ऊर्जा के स्रोत को सौर ऊर्जा में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है।
पूर्व मध्य रेलवे के पांच रेल मंडल में 2197.52 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल लैंप लगाने का कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में पूर्वमध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 2023 -24 में कुल 18.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ।बिजली बिल में 77.81 लाख रुपए की बचत हुई। वहीं रेलवे आने वाले दिनों में रेलवे के खाली जमीनों पर कंपनियों के जरिए बिजली उत्पादन पर बिजली बेचने की तैयारी में भी कदम उठाने में लगी है।