कांग्रेस ने 50 सालों तक देश को लूटकर खोखला कर दिया: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा, जेएमएम सरकार में तीज-त्योहारों के समय हो रही संप्रदायिक हिंसा

कांग्रेस ने 50 सालों तक देश को लूटकर खोखला कर दिया: राजनाथ सिंह
चुनावी सभा को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

राजनाथ सिंह ने कहा, भाजपा सरकार बनी तो युवाओं को 5 वर्षो में पांच लाख रोजगार दिए जायेंगे. कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 50 सालों तक एक ही परिवार ने देश को लूटा और उसे कमजोर कर दिया. यह वही पार्टी है, जिसने देश की प्रगति के बजाय अपने परिवार की भलाई के लिए काम किया.

खूंटी: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खूंटी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होने झामुमो सरकार को "लूटेरी सरकार" बताते हुए कहा कि झामुमो नेता खुद को "चीन की दीवार" मानते हैं, जो पार नहीं हो सकती, लेकिन अब वही दीवार घुसपैठियों के लिए एक रास्ता बन गई है, और रोज हजारों घुसपैठिये उस दीवार को पार कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 50 सालों तक एक ही परिवार ने देश को लूटा और उसे कमजोर कर दिया. यह वही पार्टी है, जिसने देश की प्रगति के बजाय अपने परिवार की भलाई के लिए काम किया.

रक्षा मंत्री ने जनसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड में 52 प्रतिशत आदिवासी आबादी अब 28 प्रतिशत कैसे रह गई? उन्होंने पूछा कि जनजातियां कहां गायब हो गईं और इन्हें कौन निगल गया? उन्होने आरोप लगाया कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार के कारण झारखंड में घुसपैठियों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सरस्वती वंदना पर रोक लगाई जाती है और तीज-त्योहारों के दौरान पत्थरबाजी की घटनाएँ होती हैं, जो राज्य में अशांति का माहौल पैदा कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए हैं, और अब झारखंड सहित देश के अधिकांश हिस्सों से नक्सली हिंसा लगभग समाप्त हो चुकी है. उन्होने भाजपा सरकार बनने पर झारखंड के आदिवासियों की हड़पी गई ज़मीन वापस दिलवाने, वनाधिकार का वितरण करने और आदिवासियों और अनुसूचित जातियों पर वन विभाग द्वारा किए गए मुकदमों को वापस लेने का वादा किया.

भाजपा सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और हर साल दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. युवाओं को पाँच वर्षों में पाँच लाख रोजगार मिलेंगे और यूजी-पीजी छात्रों को 2000 रुपये प्रति माह रोजगार भत्ता दिया जाएगा. बच्चियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी और गोगो दीदी योजना के तहत बहनों को प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे. उन्होने कांग्रेस पर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2011 में हुई जाति जनगणना में 46 लाख जातियां और उपजातियां दर्ज की गई थीं, जिसके कारण रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो सकी. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस आखिर किसका आरक्षण कम करना चाहती है. भाजपा ने आदिवासियों और दलितों के उत्थान के लिए हमेशा काम किया. 2017 में रामनाथ कोविंद को और अब द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं. प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है, एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Palamu News: अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज  Palamu News: अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज 
Koderma News: उपायुक्त ने किया मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने जारी की वित्त वर्ष 2024 की सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट
Koderma News: मतगणना को लेकर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
झामुमो का दावा कागजी, जमीन पर जनता ने इन्हें उखाड़ फेंका है: प्रतुल शाहदेव
टू लेयर्स सिक्योरिटी में सभी इवीएम किये गए स्ट्रांग रूम में सील: सीईओ
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तीन घेरों में जवान तैनात, CCTV से नज़र रख रहा है कंट्रोल रूम
सुप्रियो भट्टाचार्य ने 59 सीटों पर जीत का किया दावा, बोले- 11 जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता
मतगणना को लेकर 23 नवंबर की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, आदेश जारी
सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्त्ताओं संग की ऑनलाइन बैठक, बोले- 23 तक जोश और जज्बे को रखना है बरकरार
Ranchi News: राज्यपाल से निपु सिंह और भागवत प्रसाद वशिष्ठ ने की मुलाकात
झारखंड से मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं, ये प्रदेश और यहां की जनता अद्भुत है: शिवराज सिंह चौहान