भय और आतंक का माहौल बनाने वालों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगेः सरयू राय
सरयू राय ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों का किया सघन दौरा
.jpg)
सरयू राय जिस इलाके में भी गये, नौजवान बड़ी संख्या में उनके साथ जुड़ते चले गये. कुछ नौजवानों ने उन्हें बताया कि उनके (सरयू राय) साथ चुनाव प्रचार करने पर कांग्रेसी उम्मीदवार के कुछ गुर्गे धमकाते हैं.
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने मंगलवार को सोनारी और मानगो के विभिन्न इलाकों का सघन दौरा किया. इस दौरे की खास बात यह रही कि वे जिस इलाके में भी गये, नौजवान बड़ी संख्या में उनके साथ जुड़ते चले गये. कुछ नौजवानों ने सरयू राय को बताया कि उनके (सरयू राय) साथ चुनाव प्रचार करने पर कांग्रेसी उम्मीदवार के कुछ गुर्गे धमकाते हैं.

सरयू राय ने मंगलवार को गुणमय कालोनी, पंजाबी लाइन, चाणक्यपुरी कालोनी, लक्ष्मीनगर, गौड़ बस्ती, शिव कुमार स्थली, आदर्शनगर आदि में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं और समाधान का आश्वासन भी दिया.