टाटा स्टील ने किया सीनियर सिटीजन कैरम चैंपियनशिप का आयोजन
JRD टाटा जयंती पर खेल और फिटनेस का उत्सव
टाटा स्टील खेल विभाग ने जे.आर.डी. टाटा की जयंती के अवसर पर सीनियर सिटीजन कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया.
जमशेदपुर: टाटा स्टील खेल विभाग ने जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में "सीनियर सिटिजन फ़न एंड फ़िटनेस लीग 2025-26" के अंतर्गत सीनियर सिटीजन कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया. यह चैंपियनशिप जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का एक हिस्सा भी थी.

चैंपियनशिप में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 83 वर्ष से अधिक आयु के दो वरिष्ठ प्रतिभागी भी शामिल थे. महिला वर्ग में कुल चार प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
