Hazaribagh News: ओम शांति ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा मार्खम कॉलेज में लगाया गया रक्तदान शिविर
शिविर को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अलका दीदी, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन, मार्कम कॉलेज के प्रधान लिपिक अजीत कुमार सिंह, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. श्री गजेन्द्र सिंह का मुख्य योगदान रहा।
हजारीबाग: जैसा कि आपको मालूम है, ब्रह्मा कुमारीज विश्वभर में मशहूर एक आध्यात्मिक संस्था है। इस बार संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी के पावन पुण्य स्मृति दिवस, जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर पूरे भारत और नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक रक्तदान अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज, 25 अगस्त को मार्कम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ब्रह्माकुमारीज मटवारी शाखा द्वारा एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स संगठन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रीति देवी, विमला देवी, पिंटू भाई, सुमित भाई, ओमकार भाई, उत्कर्ष भाई, बृजराज भाई, उमेश भाई, अशोक भाई, सिकंदर रविदास, उमेश कुमार आदि 13 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता व भाईचारे का सच्चा परिचय दिया।
रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स संगठन के अध्यक्ष निर्मल जैन, ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अलका दीदी तथा डॉक्टर शमशाद हुसैन जी ने समस्त रक्तवीरों को उज्जवल स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक श्रेष्ठ कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बहुत कम समय में प्रोग्राम की तैयारी हुई और ब्रह्माकुमारीज एवं ब्लड डोनर्स संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर इसे सफल बनाया। इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम लेना तो सीख गए, परंतु जिस तरह हम सब कुछ लेते हैं, वैसे ही हमें देना भी सीखना है। हमें इस संसार में सब कुछ मिलता है, एक खून है जो इस शरीर रूपी फैक्ट्री में बनता है। हमें अपने श्रेष्ठ विचार, संस्कार और व्यवहारों के साथ जीना सीखना है और विश्व को एक परिवार मानकर उनकी मदद के लिए आगे बढ़ना है।
