Hazaribagh News: जनसमस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त का जनता दरबार
प्राप्त आवेदनों पर त्वरित एवं न्यायसंगत निष्पादन हेतु दिए गए निर्देश
हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में पेंशन से संबंधित मामलों, भूमि विवाद, अतिक्रमण, खास महाल लीज नवीनीकरण, अबुआ आवास निर्माण में उत्पन्न बाधाओं एवं मुआवजा भुगतान जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
प्रमुख मामलों पर की गई कार्रवाई:

बड़कागांव के एक ग्रामीण द्वारा एनटीपीसी से मार्जिन राशि के लंबित भुगतान की शिकायत पर, संबंधित एनटीपीसी अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश.
चमेली देवी, कटकमसांडी की रैयती जमीन पर जबरन कब्जे के मामले में अंचलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का आदेश.
शुभम खंडेलवाल, सदर हजारीबाग की खास महाल जमीन के लीज नवीनीकरण एवं अतिक्रमण हटाने के अनुरोध पर सदर एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश.
सकीना खातून, टाटीझरिया द्वारा अबुआ आवास निर्माण में उत्पन्न व्यवधान व रास्ता बंद किए जाने की शिकायत पर सदर एसडीएम को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश.
इस अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रत्येक आवेदन की गंभीरता से जांच कर आवश्यक व न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि आमजनों को शीघ्र राहत मिल सके.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
