Hazaribagh News: बांका पहुँचे पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह, स्व. जय कुमार राम के परिजनों से की मुलाकात
मुन्ना ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्व. जय कुमार राम का व्यक्तित्व और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
हजारीबाग: सदर के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह सोमवार को कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बांका गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने कांके के पूर्व अंचल अधिकारी स्व. जय कुमार राम के आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किया। इस अवसर पर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे और पूरी कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। मुन्ना ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्व. जय कुमार राम का व्यक्तित्व और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान हो। इस दौरान गाँव के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जिनमें उपेंद्र कुमार, सुनील प्रजापति, महेंद्र महतो, अमर कुमार, कृष्णा महतो, अवधेश प्रजापति, पिंटू साव, सुरेश साव, परमेश्वर साव, मोहन राम एवं राजू राम निजी मीडिया मिडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान शामिल थे।
