ग्लोबल बिजनेस समिट से राज्यों तथा अन्य देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते हैं: सीएम हेमंत सोरेन

बोले, देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड निभा रहा है अहम रोल 

ग्लोबल बिजनेस समिट से राज्यों तथा अन्य देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते हैं: सीएम हेमंत सोरेन
दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन व ममता बनर्जी (तस्वीर)

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, कोलकाता में  दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट - 2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल,  मुख्यमंत्री ने देश - विदेश के कई गणमान्यों की उपस्थिति में बंगाल बिजनेस ग्लोबल समिट को किया संबोधित, उद्यमियों एवं निवेशकों को झारखंड आने का दिया निमंत्रण

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जिस तेजी से आज तकनीक बदल रहे हैं। उसमें एक मजबूत एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय तथा भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है। इस कड़ी में राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस जैसे समिट की काफी निर्णायक भूमिका होती है। इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते हैं। निवेश और नई टेक्नोलॉजी से विकास की नई संभावनाएं बनती है। मुख्यमंत्री आज बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट - 2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस समिट में देश-विदेश के कई गणमान्य, उद्यमी एवं निवेशक भाग ले रहे हैं।  

झारखंड में निवेश की अपार संभावनाएँ, उद्यमियों  का स्वागत है: सीएम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिट में  मुझे देश -विदेश से आये मेहमानों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है। इससे यह जानने- समझने का अवसर मिलेगा कि  निवेशकों के सहयोग से झारखंड के समग्र विकास की दिशा में कैसे आगे बढ़ सकते हैं। मैं इसी आशा और उम्मीद से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट - 2025 में आए उद्यमियों तथा निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करता हूं । आप निवेश करें, ताकि विकास के मामले में झारखंड राज्य भी तेजी से आगे बढ़े।

देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड का अहम रोल

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है, जहां देश का लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन पाया जाता है। कई खनिज एवं उद्योगों के लिए जरूरी रॉ मैटेरियल्स का झारखंड सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था में यह राज्य अहम भूमिका निभाता रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां कई खनिज आधारित उद्योग लंबे समय से स्थापित हैं। कई औद्योगिक  घरानों ने यहां निवेश किया है।  लेकिन, वर्तमान परिवेश में इस राज्य को और आगे ले जाने की जरूरत है। इसके लिए यहां नए-नए उद्योग लगे, इसके लिए नए सिरे से पहल कर रहे हैं। 

खनिजों के अलावा अन्य सेक्टर में भी अपार संभावनाएं 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों के साथ-साथ कला- संस्कृति एवं पर्यटन जैसे अनेकों क्षेत्र में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं हैं। झारखंड देश का सबसे ज्यादा तसर उत्पादक राज्य है, ऐसे में टेक्सटाइल क्षेत्र में भी यह राज्य आगे बढ़ सकता है। कला- संस्कृति के मामले में झारखंड की गिनती समृद्ध राज्यों में होती है । यहां के नेचुरल ब्यूटी को देखते हुए पर्यटन   के क्षेत्र में भी झारखंड  निवेशकों की पहली पसंद बन सकता है। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि  आप झारखंड आएं, सरकार आपको पूरा सहयोग करेगी।

यह भी पढ़ें Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार

झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई गतिविधियां एक जैसी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल एक- दूसरे से काफी करीब हैं। इन दोनों  ही राज्यों में चल रही कई गतिविधियां एक जैसी ही है। ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि कौन गतिविधि झारखंड  और कौन बंगाल की है । दोनों ही राज्य कई मामलों में एक जैसी गतिविधियों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह की पहल से दोनों ही राज्यों के समग्र विकास का नया रास्ता खुल रहा है।

यह भी पढ़ें Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान
Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस
Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज
Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार
Koderma news: बाइक की कार से टक्कर, होमगार्ड जवान घायल 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन 31 प्रस्ताओं पर लगी मुहर 
Ranchi news: एसबीयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट 
Ranchi news: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नवनियुक्त चिकित्सकों के बीच किया नियुक्ति पत्र वितरण
Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया होली समारोह
Ranchi news: आगामी पर्व-त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सीएम ने की पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक