राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कृत-संकल्पित: चमरा लिंडा
बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक: सुदीव्य कुमार
राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बदडीहा में साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, माननीय मंत्री, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
गिरिडीह: राजकीयकृत मध्य विद्यालय बदडीहा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मंत्री झारखंड सरकार, चमरा लिंडा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगर एवं आवास, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री, सुदिव्य कुमार, जिला उपायुक्त, रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार, उप विकास आयुक्त, स्मृता कुमारी, प्रमुख समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य के बच्चें मेहनती होते है. आप सभी भी खूब मन लगाकर पढ़ाई कीजिए. घर के काम के साथ-साथ पढ़ाई भी अत्यंत आवश्यक है. जीवन में शिक्षा का बहुत व्यापक महत्व है. बेहतर कल/बेहतर भविष्य के लिए पढ़िए. इसके अलावा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, सरकार की यही प्राथमिकता है.
मौके पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार का लाभ हरेक जरूरतमंद को मिलें, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति के तहत 1,93,000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ दिया गया है तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत 42,000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ दिया गया है. इसके अलावा वर्ग 08 में अध्ययनरत 38,157 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया है. उपायुक्त ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
