चीरुवां शरीफ में उर्स का भव्य आयोजन, दूसरे दिन जलसा संपन्न

देशभर से आए जायरीनों ने मजार पर चादरपोशी कर मांगी दुआ

चीरुवां शरीफ में उर्स का भव्य आयोजन, दूसरे दिन जलसा संपन्न

गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड स्थित चीरुवां शरीफ में तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन भव्य जलसा का आयोजन किया गया, जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए हजारों जायरीन ने बाबा गौस अली शाह की मजार पर हाजिरी देकर अमन-चैन की दुआ मांगी।

गिरिडीह : जिले का सरिया प्रखंड के दिल में बसा चिरुवाँ शरीफ एक बार फिर आस्था और मुहब्बत का केंद्र बन चुका है। जहां प्रत्येक वर्ष की तरह बीते गुरुवार को तीन दिवसीय मेले का आरंभ गुसूल के साथ किया गया. जहां देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की तादाद में मेले का आनंद लेने जायरीन पहुंचते हैं। बताते चलें कि चीरुवां शरीफ में सूफी संत हजरत सैयद गौस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का प्रसिद्ध मजार शरीफ है. जहां प्रतिवर्ष तीन दिवसीय उर्स का आयोजन होता है।

इस उर्स मेल के दौरान बाबा गौस अली शाह के मजार पर 3 दिनों तक चादर पोशी की जाती है। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु बाबा से देश में अमन चैन की दुआ मांगते हैं।  इस संबंध में गौसिया कमेटी के रफीक अंसारी ने बताया कि मेले में जायरिनों की सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है।  दूर से आने वाले  के लिए ठहरने, खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 24 घंटे लंगर की व्यवस्था जारी है। जिसमें लगभग 20 टन अनाज खपत होने के लक्ष्य हैं.मेला परिसर में रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था है। सुरक्षात्मक दृष्टि से पर्याप्त वॉलिंटियर्स नियुक्त किए गए हैं.वहीं प्रशासन द्वारा भी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। बताया कि बीते 56 वर्षों पूर्व बाबा गौस अली शाह का मजार बना था जो जर्जर हो चुका था।

आपसी सहयोग से उस मजार का जीर्णोद्धार कार्य जारी है। 1972 में दीन की तबलीग के लिए यहां तशरीफ लाने वाले और 1981 में परदे में जाने वाले इस महान सूफी संत के लाखों आशिकों का यह सबसे बड़ा आस्था का केंद्र अब नई चमक-दमक के साथ लौट रहा है। पुरानी जर्जर मजार को शहीद कर नई भव्य इमारत का निर्माण अनुयायियों के आपसी सहयोग, खुली दिली दान और समाजसेवियों जैसे नेक लोगों की मेहनत से तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर ईंट में आस्था की महक और हर पत्थर में हुजूर की यादें बसी हैं। इस बार उर्स का मेला तो जैसे दोहरी रौनक लेकर आया है।

 29 जनवरी को उर्स का पहला दिन गुस्ल-ए-शरीफ के साथ शुरू हुआ। जबकि दूसरे दिन जुम्मे के रोज देर शाम जलसे की महफिल का आयोजन किया गया है. तीसरे दिन भव्य कव्वाली का शानदार मुकाबला होने जा रहा है.जहां गुलाम हबीब पेंटर और अजहर सबरी जैसे मशहूर कव्वाल अपनी आवाज से हुजूर की बारगाह को महका देंगे.मेले की चमक-दमक देखते ही बनती है।

यह भी पढ़ें साहिबगंज में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो का संचालन जारी, परिवहन विभाग के अल्टीमेटम का नहीं दिखा असर

हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक इस मेले में दोनों समुदाय के लोग आनंदित हैं. मेले का आनंद लेते हुए जमकर खरीदारी की जा रही है.विशाल झूले आसमान छूते नजर आ रहे हैं । मौत का कुआं रोमांच से भर दे रहा है। जादू-टोना के खेल बच्चों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं । देश-विदेश की मशहूर मिठाइयाँ, लखनऊ की लजीज हलवा-पराठा की दुकानें, रंग-बिरंगे खिलौनों की चमचमाती दुकानें हर तरफ बस खुशबू और रौनक बिखरी है.रेलवे ने भी आस्थावानों का पूरा खयाल रखा है.चिचाकी रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का कई सप्ताहों तक ठहराव किया गया है।

यह भी पढ़ें Giridih News : निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गिरिडीह जिला राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा सम्मानित

जिससे कि दूर-दराज से आने वाले जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो.बाबा गौस अली शाह के दीवानों का कहना है – “इस बार मजार भी नई होगी, उर्स की रौनक भी दोगुनी हुई है। हुजूर की बारगाह में हाजिरी देने का सौभाग्य फिर मिल रहा है । चिरुवाँ शरीफ एक बार फिर आस्था, मुहब्बत और दिव्य रौनक का गवाह बनेगा। जहां हर दिल हुजूर के इश्क में डूबा नजर आ रहा है। मेले के पुख्ता इंतजाम का जिम्मा गौसिया जनरल कमेटी कर रही है.जिसमें सदर गयासुद्दीन अंसारी, सेक्रेटरी असलम अली, नायब सदर लाल मोहम्मद, खजांची अजीज अंसारी, सेक्रेटरी गुलाम ख्वाजा, सरपरस्त रफीक अंसारी तथा जहीरूद्दीन अली, इमाम अंसारी, सुलेमान अंसारी, शमशेर बाबर, अहमद रजा, जुलकर्नेन अंसारी, जुनैद अंसारी ,मुमताज अंसारी, खादिम ताहा, अख्तर अंसारी आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

यह भी पढ़ें कोडरमा में अहले सुबह घर में चोरी, नगदी व कपड़ों सहित मोबाइल लेकर फरार हुआ चोर

Edited By: Anshika Ambasta

Latest News

ससुराल पहुंचे दामाद ने मचाया कोहराम; ससुर की चाकू मारकर हत्या, पत्नी और साली गंभीर ससुराल पहुंचे दामाद ने मचाया कोहराम; ससुर की चाकू मारकर हत्या, पत्नी और साली गंभीर
नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रवादी उम्मीदवारों को जिताएगी भाजपा : आदित्य साहू
RJD का नगर निकाय चुनाव में जीत का लक्ष्य, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों पर फोकस
बीआईटी मेसरा के लियो क्लब ने बरियातू अनाथालय में बच्चों के लिए दान अभियान चलाया
विधायक अलोक सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया आपनार आतो कामी'' कार्यक्रम का शुभारंभ ‌
सरायकेला में बैंक कर्मी की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव
चीरुवां शरीफ में उर्स का भव्य आयोजन, दूसरे दिन जलसा संपन्न
पारस एचईसी हॉस्पिटल में 80 वर्षीय महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी
पत्नी हत्या मामले में झारखंड हाई कोर्ट का अहम फैसला, उम्रकैद की सजा रद्द
ट्यूशन पढ़ाने निकली महिला दो बच्चों संग लापता, कदमा थाना क्षेत्र में हड़कंप
नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज़ के उन्मूलन के प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता का प्रतीक है विश्व एनटीडी दिवस
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी महात्मा के साक्षात रूप थे : निसार खान