राष्ट्रपिता महात्मा गांधी महात्मा के साक्षात रूप थे : निसार खान
सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजी सत्ता को हिला देने वाले थे गांधी जी
By: Anshika Ambasta
On
हजारीबाग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। कांग्रेस नेताओं ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सत्य, अहिंसा और प्रेम के आदर्शों को याद किया।
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78 वीं पुण्यतिथि " शहादत दिवस " के रूप में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष सह कांग्रेस के जिला मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी महात्मा के सक्षात रूप थे । सत्य अहिंसा और प्रेम का आधार लेकर अंग्रेजी सत्ता से जूझनेवाले अंग्रेजी सत्ता भी कांपती थी ।

Edited By: Anshika Ambasta
