सरायकेला में बैंक कर्मी की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव
बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर में उठाया आत्मघाती कदम
सरायकेला थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव में आईडीबीआई बैंक के कर्मी आलोक पड़ीहारी ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव में शुक्रवार सुबह भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) की सरायकेला शाखा में कार्यरत 40 वर्षीय बैंककर्मी आलोक पड़ीहारी ने अपने ही घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार, घटना से पहले आलोक पड़ीहारी की दिनचर्या पूरी तरह सामान्य रही। वह रोज की तरह सुबह उठे, स्नान किया और बच्चों को स्कूल छोड़ने गए। इसके बाद घर लौटकर उन्होंने परिवार के साथ नाश्ता भी किया। कुछ देर बाद परिवार के अन्य सदस्य स्नान के लिए पास स्थित नदी चले गए। इसी दौरान घर में अकेले होने पर आलोक पड़ीहारी ने छत पर लगे पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
जब परिजन स्नान कर वापस लौटे तो घर के अंदर आलोक पड़ीहारी को पंखे से लटका हुआ पाया। घबराए परिजन और आसपास के लोग तुरंत उन्हें फंदे से उतारकर सदर अस्पताल, सरायकेला लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। साथ ही परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आईडीबीआई बैंक के सहकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
