विधायक अलोक सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया आपनार आतो कामी'' कार्यक्रम का शुभारंभ
रोजगार और सरकारी कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित
रानीश्वर में विधायक आलोक सोरेन ने 'आपनार आतो कामी' कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें ग्रामीणों को रोजगार और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
दुमका : रानीश्वर प्रखण्ड अन्तर्गत धनभाषा पंचायत सचिवालय में "आपनार आतो कामी'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र आलोक कुमार सोरेन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रानीश्वर राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा संक्षिप्त रूप से जानकारी देते हुए यह बताया गया कि आपनार आतो कामी कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में पलायन को रोकते हुए अपने गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराना है।

कौशल विकास के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए 18 युवक-युवतियों के द्वारा जिसमें से 10 युवतियों के द्वारा फैशन डिजायनिंग/सिलाई मशीन के प्रशिक्षण के लिए, 04 युवकों के द्वारा नियोजन के लिए, 78 ग्रामीणों के द्वारा ई-श्रम कार्ड के लिए, 40 ग्रामीणों के द्वारा मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के लिए, 07 महिलाओं के द्वारा दीदी की दुकान खोलने के लिए, 26 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड के लिए, 09 किसानों के द्वारा के०सी०सी० के लिए आवेदन दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर ही सभी लाभुकों का ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि तैयार किया गया, जिसमें से कई लाभुकों को कार्यक्रम स्थल पर ही माननीय विधायक आलोक कुमार सोरेन के द्वारा वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त विधायक के द्वारा कई लाभुकों को कम्बल का वितरण किया गया तथा दो दिव्यांग लाभुकों को व्हील चेयर भी दिया गया।
इस अवसर पर विधायक आलोक कुमार सोरेन के द्वारा उपस्थित ग्रामीण और लाभुको को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपनार आतो कामी कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का मुख्य उददेश्य रोजगार की तलाश में पलायन को रोकना है। सरकार के द्वारा कई महत्त्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है परन्तु लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण इसका लाभ उनको नहीं मिल पा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों के बीच जागरूकता और प्रचार-प्रसार करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा सकता है। विशेषकर मैट्रिक और नन-मैट्रिक युवक-युवतियों को कौशल विकास के तहत छोटी अवधि तीन-चार महीने का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवालय धनभाषा के समीप लाभुक लुखीमुनी सोरेन का एक "दीदी की दुकान'' का भी उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रमुख पंचायत समिति रानीश्वर, जिला के कई विभागों के पर्यवेक्षक/कर्मी, प्रखण्ड कार्यालय रानीश्वर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी, पंचायत की मुखिया, जनप्रतिनिधिगण तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
