GIRIDIH NEWS: गिरिडीह में दिनदहाड़े लूट, बुजुर्ग महिला से चैन स्नैचिंग
पीड़िता ने पचंबा थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है
बुधवार को दोपहर करीब 4:25 बजे चिता देवी अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने पचंबा थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिता देवी के साथ हुई चैन स्नैचिंग का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर करीब 4:25 बजे चिता देवी अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने पचंबा थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि अपराधियों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाए और उनकी चेन वापस दिलाने में मदद की जाए। इस वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
