Giridih news: मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आश्वासन के बाद गिरिडीह प्रेस क्लब का धरना समाप्त

चौथा स्तंभ पर हमला निंदनीय, दोषियों पर विधि सम्मत होगी कार्रवाई: सुदिव्य कुमार सोनू

Giridih news: मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आश्वासन के बाद गिरिडीह प्रेस क्लब का धरना समाप्त
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आश्वासन के बाद गिरिडीह प्रेस क्लब का धरना समाप्त (तस्वीर)

मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इसके पहले धरना की अध्यक्षता गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने की, जबकि संचालन महासचिव अरविंद कुमार ने किया।

गिरिडीह: झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के अजीडीह टॉल टैक्स वसूली केंद्र में अवैध वसूली करने वाले संवेदक पर अब तक नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने एवं पत्रकारों पर हुए हमला के विरुद्ध गिरिडीह प्रेस क्लब ने मंगलवार को टावर चौक के पास सांकेतिक धरना दिया।  

झारखंड के नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार  सोनू  ने धरना के मात्र एक घंटा होते ही धरनास्थल पर पहुंचकर संवेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए धरना को समाप्त करा दिया। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। उन पर हमला होना निंदनीय है। पत्रकारों पर हमला करने वाले दोषी कर्मियों एवं संवेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी, यह आश्वासन देते हैं।

मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इसके पहले धरना की अध्यक्षता गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने की, जबकि संचालन महासचिव अरविंद कुमार ने किया। धरना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के अजीडीह टॉल वसूली केंद्र में झारखंड उच्च न्यायालय के रोक के आदेश के बावजूद संवेदक द्वारा टॉल की वसूली की जांच होनी चाहिए और विधि सम्मत संवेदक पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इस वसूली की खबर बनाने के दौरान पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर हुए हमले के दोषियों में चार की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन संवेदक पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि नगर निगम और संवेदक की मिलीभगत से ही अवैध वसूली हो रही थी। यदि संवेदक पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें राज्य के 35 हजार किसानों के खाते में जाएंगे 15.6 करोड़ रुपए : शिल्पी नेहा तिर्की

धरना में पत्रकार लक्ष्मी अग्रवाल, आलोक रंजन, सूरज सिन्हा, अंजनी सिन्हा, मिथलेश सिंह, अभिषेक सहाय, सुनील मंथन शर्मा, संजर इमाम, श्रीकांत सिंह, अविनाश सिन्हा, शाहिद रजा, शाहिद इमाम, विनोद शर्मा, रिंकेश कुमार, श्रीकांत सिंह, जगजीत सिंह बग्गा, इमरान आलम, अभिनव कुमार, चंदन सिन्हा, नफीस अजहर, एजाज अहमद, मृणाल सिन्हा, भरत मंडल, योगेश्वर दास, राहुल यादव, आशीष विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह, लालू मिलन, प्रकाश मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, बसंत सिन्हा, शाहिद कयूम सोनू, विकास मिश्रा, प्रभाकर आलोक, अनंत दुबे, नवाज, पप्पू कुमार, नीरज कुमार, नमन नवनीत, राजू मंडल, नौशाद आलम, सुरेंद्र यादव, मनीष मंडल, निशांत गुप्ता, विकास कुमार सिंह, लोकनाथ सहाय, विष्णु स्वर्णकार, विनोद कुमार, अंकित सहाय, गौरव कुमार, अशोक रजक, मनीष सिंह, अजित कुमार, राकेश भदानी सहित समाजसेवी राजेश सिन्हा, मिथिलेश सिंह, समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें झारखंड में पांच JPS अधिकारियों को IPS पदोन्नति, तीन के नाम प्रोविजनल लिस्ट में दर्ज

Edited By: Sujit Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान