Giridih News: 108 दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन भंडारे के साथ समापन
इस पवित्र कार्य क्रम 27/4/25 से 14/8/25 तक चली भंडारे को लेकर मारुति मंदिर के आसपास क्षेत्र को साफ सफाई किया गया.
जमुआ (गिरिडीह): जिले के विख्यात भगवान महादेव मंदिर के पश्चिम दिशा स्थित इक्यावन फीट के बने हनुमान मंदिर में विश्व कल्याण हेतु 108 दिवसीय का चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन भव्य भंडारे के साथ किया गया भंडारा का आयोजन हनुमान भक्त सुनील नारायण देव के द्वारा हुआ. भंडारे में आसपास के हजारों लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए इधर चकाई निवासी उद्धव दास उर्फ उपेंद्र राय के द्वारा 1200 किमी दंडवती तीर्थ कर के यात्रा संपूर्ण कर अखंड हरिनाम कीर्तन की शुरुआत किए थे. इस पवित्र कार्य क्रम 27/4/25 से 14/8/25 तक चली भंडारे को लेकर मारुति मंदिर के आसपास क्षेत्र को साफ सफाई किया गया. इस अवसर को लेकर विधिवत हवन पूजन के साथ किया जा रहा था जिससे माहौल भक्तिमय बन गया भंडारे में खीर पूड़ी खिचड़ा खिलाई गई कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया आशुतोष कुशवाहा, अजीत वर्मा, बिनोद राम, सुभाष वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, विक्रम नारायण देव, चंद्रमा देवी, जयंती देवी, दशरथ नारायण देव सहित कई लोग मौजूद रहे
