Giridih News: बेंगाबाद प्रखंड के दो स्कूलों में चोरी, अनाज से लेकर खेल सामग्री तक साफ
6 क्विंटल, दाल 40 किलो, एक टीन तेल, दो गैस सिलेंडर, खेल सामग्री, 56 थालियां, एक ओखली सेट, दो बाल्टियां, एक डेग, तीन पंखे तथा लाइब्रेरी कक्ष से 20 पुस्तकें चोरी कर लीं।
बेंगाबाद/गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड में बीती रात चोरों ने दो विद्यालयों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पहला मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिला का है, जहां 13 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने सात कमरों का ताला तोड़कर चावल 6 क्विंटल, दाल 40 किलो, एक टीन तेल, दो गैस सिलेंडर, खेल सामग्री, 56 थालियां, एक ओखली सेट, दो बाल्टियां, एक डेग, तीन पंखे तथा लाइब्रेरी कक्ष से 20 पुस्तकें चोरी कर लीं।

दोनों मामलों में विद्यालय प्रबंधन समितियों ने थाना प्रभारी बेंगाबाद को आवेदन देकर शीघ्र जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है।
