Giridih News: गिरिडीह कॉलेज के बाहर चला प्रशासन का बुलडोजर, लोगों ने किया हंगामा
मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, सी आई सुरेंद्र कुमार यादव,राजस्व कर्मचारी अमर कुमार सिन्हा,रोहित वर्मा,समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
गिरिडीह: शनिवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह कैंपस के बाहर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज़ रही। बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी के नेतृत्व में चले इस अभियान में लगभग 50 दुकानों और कई झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच जमकर तनातनी देखने को मिली।

पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद भीड़ हुई बेकाबू
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात था, फिर भी ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। स्थिति को नियंत्रित करने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
अंचलाधिकारी ने बताया कारण
अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने बताया कि, "कॉलेज परिसर के आस-पास अवैध रूप से लगी दुकानों से सिगरेट, पान-गुटखा जैसी चीजों की बिक्री हो रही थी, जिससे छात्र-छात्राओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए, जिसके बाद मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।"
स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
दूसरी ओर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को गरीब विरोधी बताया। उनका कहना है कि, "इन झोपड़ियों और दुकानों से ही हमारी रोजी-रोटी चलती थी। अब हम अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे?" कई महिलाओं ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, "हमने सरकार से उम्मीद की थी कि वह रोजगार देगी, लेकिन अब तो जो थोड़ी बहुत कमाई थी, वो भी छीन ली गई।"
सरकार पर भी उठे सवाल
असंतुष्ट ग्रामीणों ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, "क्या यही वह विकास है जिसके नाम पर हमने वोट दिए थे? गरीबों को उजाड़कर किसका भला हो रहा है? "यह कार्रवाई जहां प्रशासन की ओर से कॉलेज परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में उठाया गया कदम है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के लिए यह रोज़गार और जीवन यापन की गंभीर समस्या बनकर खड़ी हो गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विस्थापित वर्ग के लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था करता है। मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, सी आई सुरेंद्र कुमार यादव,राजस्व कर्मचारी अमर कुमार सिन्हा,रोहित वर्मा,समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
