हेमंत सरकार आदिवासी महिलाओं के अत्याचार पर मौन: हिमंता बिस्व सरमा

हिमंता बोले, हेमंत सरकार वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को दे रही संरक्षण

हेमंत सरकार आदिवासी महिलाओं के अत्याचार पर मौन: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभा में शामिल हिमंता बिस्व सरमा.

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, भाजपा सरकार झारखंड में घुसपैठियों को बाहर करेगी. उन्होंने हेमंत सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ केवल चुनावी दिखावा बताया. उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन घुसपैठियों के सरदार बन चुके हैं. 

दुमका: दुमका जिले की चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू और जरमुंडी से देवनंदन कुंवर ने अपने पर्चे जमा किए. इस मौके पर चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नामांकन सभा को संबोधित किया. इस दौरान  हिमंत बिस्वा सरमा ने संथाल परगना की डेमोग्राफिक स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों और हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है, और इस मुद्दे पर झारखंड हाईकोर्ट ने भी डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर चिंता व्यक्त की है.

सरमा ने अपने पाकुड़ दौरे का जिक्र करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले जब मैं पाकुड़ गया था, तब हिंदू बहनों ने मुझसे कहा कि वे अपने ही गांव में सुरक्षित महसूस नहीं करतीं. उन्होंने बताया कि उन्हें धमकाया जाता है, पीटा जाता है, और मारा जाता है. जो मांस वे नहीं खातीं, उसे उनके घर के सामने फेंक दिया जाता है. यह सिर्फ एक महिला की आपबीती नहीं थी, बल्कि सैकड़ों महिलाओं ने ऐसी घटनाओं की शिकायत की.
सरमा ने आगे कहा कि आदिवासी छात्राओं पर भी अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने बताया, जब मैं एक आदिवासी छात्रावास गया, तो वहां की छात्राओं ने बताया कि पुलिस और घुसपैठियों की मिलीभगत से उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने गायबथान से जुड़े मुद्दे पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि वे लगातार उत्पीड़न का सामना कर रही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 20 साल पहले असम में घुसपैठ की शुरुआत हुई थी. तब हमारे लोगों ने आवाज नहीं उठाई थी. आज असम में जो घुसपैठ करने की कोशिश करता है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है.  लेकिन आज झारखंड में घुसपैठिए संथाल में आते हैं और आदिवासी बेटियों को फंसाकर शादी कर लेते हैं. इन घुसपैठिए की 2-2 पत्नि होती है और तीसरी पत्नी आदिवासी बेटी को जाल में फंसाकर बनाते हैं. फिर मुखिया का चुनाव लड़ते हैं, और जो घुसपैठ करता है वह मुखिया बन जाता है. इसपर हेमंत सोरेन कुछ नहीं करते हैं, क्योंकि उनको वोट का लालच है. हेमंत सोरेन वोटबैंक के कारण घुसपैठिए पर कुछ नहीं बोलेत हैं.

आगे कहा कि आज देखते देखते संथाल में घुसपैठिए 20 प्रतिशत हो गए हैं. झारखंड में भाजपा यह विधानसभा चुनाव आदिवासी समाज की अस्मिता के लिए लड़ रही हैं. हमारे हिंदु-मुसलमान जो मूल समाज है, जो भारतीय समाज है उनके लिए यह चुनाव लड़ी जा रही है. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनेगी, हमलोग कानून के रास्ते से घुसपैठिए को लात मारकर बाहर निकालेंगे. यह चुनाव संथाल परगना को घुसपैठिए से मुक्त दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. यह लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक एक-एक घुसपैठिए को भी संथाल से बाहर न कर दें. 

यह भी पढ़ें Lohardaga News: खाई में गिरी कार, पूर्व प्राचार्य समेत तीन की मौत 

झारखंड में भाजपा सरकार बनेगी तब अगर कोई घुसपैठी हमारी आदिवासी बहन से शादी करता है तो उनका बेटे-बेटी को आदिवासी सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा, यह हमारा वादा है. अगर पिता आदिवासी नहीं है और वह घुसपैठी है तो उसे आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जाएगा. भाजपा का वादा है अगर कोई आदिवासी बेटी किसी घुसपैठी से शादी करती है, तो आदिवासी समाज जब तक अधिकृत नहीं करेगी तब तब उस परिवार को मुखिया का चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें अनोखे विरासत को समेटे है माता का डबरसैनी पहाड़, पर्यटन स्थल के रूप में मिल चुकी स्वीकृति

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को पांच सालों तक झारखंड की जनता ने देख लिया. उन्होंने सरकार बनने पर पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन किसी को मिला क्या? देश में झारखंड ऐसा प्रदेश है जहां 20-25 बार एक ही परीक्षा करवाई जाती है, फिर भी परीक्षा पेपर लीक हो जाती है. झारखंड सरकार में परीक्षा पेपर लीक करवाने का माफिया बन चुका है. यहां लाखों लाख रुपया उठाकर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक करवाया जाता है.

यह भी पढ़ें Ranchi News: क्रिसमस की छुट्टी पर मेले परिसर में दिखी लोगों की भीड़, बढ़-चढ़ के कर रहे हैं खरीददारी

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही जो भी लोग जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक करवाने का काम किए हैं. चाहे वह कितना ही बड़ा व्यक्ति हो उसे लात मार मार कर जेल में बंद करने का काम करेंगे. भाजपा युवा साथी के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी. झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में सीजीएल परीक्षा कैंसल करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है कि 2 माह के अंदर निष्पक्ष सीजीएल परीक्षा करवाई जाएगी.

हेमंत सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सबको पता है हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना कैसे लाई है. हमारे पिता और हमारी मां के पेंशन बंद कर, हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना लाई है. अगर हेमंत सोरेन का मन साफ होता तो पांच साल तक 1000 रुपए देते. असम सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भाजपा ने शपथ के साथ ही महिलाओं के खाते में 1200 रुपए भेजना शुरू कर दिया. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही पहले दिन से महिलाओं के खाते में पैसा भेजने का काम किया.

कहा कि आज चुनाव नजदीक हैं तो हेमंत सोरेन 1000 रुपया दे रही है. लेकिन यह सबको पता है कि चुनाव के बाद हेमंत सोरेन मंईयां योजना बंद कर देगी. राज्य में भाजपा सरकार बनने पर पीएम मोदी जी का वादा है कि झारखंड की हर मां, बहनों के खाते में 2100 रुपया गोगो दीदी योजना के तहत डालें जायेंगे. युवा साथियों को 2.87 लाख नौकरी दी जायेगी. पहले साल में 1.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक-एक घर बनाने के लिए पैसे भेजते हैं, लेकिन हेमंत सरकार गरीबों का घर बनने नहीं देती है. राज्य में बालू में माफिया सक्रिय हो गए हैं. इतना ही नहीं जो अपने पैसे से घर बना रहे हैं उन्हें भी बालू नहीं मिलता है. राज्य में भाजपा सरकार बनते ही झारखंड के 21 लाख लोगों को पीएम आवास योजना दी जायेगी. सरकार बनने के पहले दिन से ही गरीबों मजदूरों के लिए बालू मुफ्त करेगी. भाजपा सरकार में कोई दलाली नहीं चलेगी और माफियागिरी नहीं चलने देंगे. 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे. साथ ही साल में त्योहार के समय 2 गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे.

हेमंत सरकार ने कहा था कि नौकरी नहीं देंगे तो युवाओं को 5000-7000 रुपए भत्ता देंगे, लेकिन किसी को मिला क्या. लड़कियों की शादी में सोने का सिक्का देने का वादा किया था, लेकिन पूरे झारखंड का सारा सोने का सिक्का आलमगिर आलम के घर में मिला है.

आज पैसा किसके घर में मिलता है, वह किसी भाजपा के सुनील सोरेन घर में नहीं मिलता है, किसी सुरेश मुर्मू के घर में नहीं मिलता है. यह सारा जेएमएम सरकार के नेता आलमगीर आलम के घर में मिलती है. जेएमएम सरकार झारखंड में घुसपैठिए भी लाएंगे और पूरा सोने का खादान अपने ही घर में लेकर जाएंगे. यही झारखंड का किस्मत है.

असम सीएम ने हेमंत सरकार को बंटी बबली का सरकार कहा. उन्होंने कहा कि कल्पना मैडम हैं जो कहती हैं कि हेमंत सोरेन से अच्छा कोई मुख्यमंत्री नहीं है. अगर वे अच्छे मुख्यमंत्री हैं तो सोने का सिक्का दिलवा दें. वह तो वे नहीं दिलवा सकते हैं. दूसरी तरफ हेमंत सोरेन कहते हैं कि कल्पना जी से अच्छा कोई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन जी जब आपके घर की बहू, आपकी भाभी सीता सोरेन का अपमान होता है. उसके बारे में भी आप कुछ बोलो, यह अपेक्षा हम करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सीता सोरेन जी आदिवासी नहीं है?

कांग्रेस सरकार के मंत्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में आलमगीर आलम यदि माल लूटें, तो हेमंत सोरेन को कोई आपत्ति नहीं है. अगर इरफान अंसारी और आलमगीर आलम अभद्र भाषा का प्रयोग करें, तो भी हेमंत सोरेन चुप रहते हैं. लेकिन जब मैं कुछ बोलूं, तो मुझे जेल में डाल दिया जायेगा. हेमंत सोरेन की सरकार में आलमगीर आलम और इरफान अंसारी के लिए सब कुछ छूट है. वे जो चाहें लूट सकते हैं—बेटियों की अस्मिता, पैसे, सोने आदि की लूट में कोई रोक-टोक नहीं है.

अगर इरफान अंसारी ने कुछ कहा, तो उनके लिए कोई माफी नहीं है. लेकिन राज्य में आदिवासी महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है. यदि हेमंत सोरेन में थोड़ी भी शर्म है, तो उन्हें इरफान अंसारी को कैबिनेट से बाहर निकाल देना चाहिए. हेमंत सोरेन की भाभी का अपमान हो रहा है. इरफान अंसारी जैसे लोग आपकी भाभी का अपमान कर रहे हैं, लेकिन हेमंत सरकार चुप है. जेएमएम सरकार केवल घुसपैठियों को लाने का ठेका ले चुकी है, इनके पास कोई अन्य काम नहीं है. जामताड़ा में घुसपैठियों के वोट हैं, इसलिए वे चुप बैठे हैं.

हेमंत सरकार में आलमगीर आलम के घर से पैसे बरामद होते हैं, लेकिन कांग्रेस क्या करती है? आलमगीर आलम की पत्नी को टिकट दिलवा देती है. इसका मतलब है कि यह कांग्रेस पार्टी का पैसा है. जेएमएम-कांग्रेस मिलकर झारखंड को लूट रही हैं. अगर जेएमएम और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होता, तो आलमगीर को पार्टी से बाहर कर दिया जाना चाहिए था. लेकिन आलमगीर आलम और इरफान अंसारी का सभी दोष हेमंत सरकार में माफ है. अगर वे दस मर्डर भी कर दें, तो हेमंत सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती.

उन्होंने कहा कि संथाल में जब मैं गया, तो एक आदिवासी मां रो रही थी कि घुसपैठियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. यही हेमंत सरकार की सच्चाई है. राज्य में कानून है, लेकिन आदिवासी मां को घुसपैठियों द्वारा मारा-पीटा जाता है और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती.

हेमंत सोरेन आदिवासियों के नेता नहीं हैं, वे घुसपैठियों के सरदार बन चुके हैं. यदि हेमंत सोरेन घुसपैठियों को नहीं निकालते और आलमगीर आलम और इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर नहीं करते, तो जनता जानती है कि क्या करना है. जनता मिलकर झारखंड में जेएमएम सरकार को बाहर करेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाएगी.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर आलमगीर आलम का एक घंटे में हिसाब कर दूंगा. असम में यदि कोई भी कानून से बाहर काम करता है, तो उसका एक घंटे में हिसाब होता है. असम में एक बार लोग आए थे कि मदरसा खोलना है. मैंने पूछा कि मदरसा क्यों खोलना है, तो उन्होंने कहा हमें मुल्ला चाहिए. मैंने कहा कि हमें मुल्ला नहीं, डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए. हमने कहा मदरसा बंद करो, स्कूल खोला. उस समय उनका ट्रिटमेंट कर दिया गया.

भाजपा सरकार में अगर कोई आदिवासी महिला के खिलाफ बोलेगा, तो उसका बराबर हिसाब किया जाएगा. लेकिन हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन आदिवासियों के लिए कुछ नहीं बोलते. कल्पना जी को जीतने के लिए सरफराज चाहिए, और हेमंत जी को मुख्यमंत्री बनने के लिए आलमगीर और इरफान चाहिए. ये लोग एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके हैं, ये कुछ नहीं करेंगे.

वादा खिलाफी पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने शिबु सोरेन जी की कसम खाकर कहा था कि युवाओं को 5 लाख नौकरी देंगे. हेमंत जी, आपने नौकरी तो नहीं दी, अब बताएं कि क्या आप शिबु सोरेन जी के बेटे हैं या नहीं? हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन सिर्फ एक-दूसरे के लिए खड़े हैं, झारखंड के लिए नहीं.

राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है, जो हमारे युवाओं और माताओं का सम्मान करेगी और घुसपैठियों को बाहर निकालेगी. झारखंड की अस्मिता के लिए भाजपा की सरकार बनाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि दुमका से सुनील मुर्मु और जामा से सुरेश मुर्मू को जीताना है. दोनों राम-लक्ष्मण की जोड़ी हैं. राम-लक्ष्मण जब एक साथ होंगे, तो लंका पर जीत होगी. यहां राम राज्य की स्थापना होगी. ये जामा, जामताड़ा और संथाल को सिदु कान्हु राज बनाएंगे और राम राज्य लाएंगे.

उन्होंने कहा कि 22 को मैं हुसैनाबाद गया था. वहां जाकर लगा कि यह भूमि तो सिदो कान्हू की भूमि है, यह बिरसा मुंडा की भूमि है. यह तो राम, कृष्ण, बासुकीनाथ और वैद्यनाथ की भूमि है. मैंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद हुसैनाबाद का नाम बदल देंगे. इस पर जेएमएम सरकार ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी. क्या उन्हें इतना प्यार है कि सिदो कान्हू और बिरसा मुंडा की भूमि का नाम हुसैनाबाद होना चाहिए?

भाजपा ने झारखंड में घुसपैठ और हेमंत सोरेन के वादाखिलाफी का मुद्दा उठाया. आज लोगों को पता चल गया है कि संथाल परगना को घुसपैठिए बर्बाद कर देंगे. भाजपा झारखंड के युवाओं के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को घुसपैठियों से इतना प्यार है कि वही घुसपैठिए झारखंड की जनता से उनका डाईवोर्स करवा देंगे. हेमंत सोरेन झारखंड में घुसपैठियों को लाकर राज्य की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी.

इस बार भाजपा सरकार बनाकर झारखंड सबको बता देगी कि घुसपैठिए झारखंड में नहीं आने दिए जाएंगे. यही हमारा प्रण है. हम हेमंत सरकार से नहीं डरेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाएंगे.



 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

महात्मा गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरा होने पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन  महात्मा गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरा होने पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन 
Ranchi News : मंईयां सम्मान योजना को लेकर 28 दिसंबर को किया गया ट्रैफिक रूट में बदलाव
Opinion: भागवत को क्यों दी जा रही है धर्म गुरु नहीं बनने की नसीहत
SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा गोल्फ ग्राउंड एवं बिरसा मुंडा पार्क में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
राशन कार्ड E-KYC कराने की बढ़ी तारीख, नहीं कराने पर कार्ड होगा निरस्त 
झारखंड में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, अतिरिक्त 350 करोड़ होगी सरकार की कमाई 
26 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
लंबोदर महतो ने लिया शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प
Ranchi News: क्रिसमस की छुट्टी पर मेले परिसर में दिखी लोगों की भीड़, बढ़-चढ़ के कर रहे हैं खरीददारी
रावा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का दूसरा दिन, प्रतिभागियों के निशुल्क आवास, भोजन एवं  प्रशिक्षण की व्यवस्था 
स्वाभिमानी भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री ने किया हर संभव प्रयास: बाबूलाल मरांडी 
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती