Dumka news: संताल आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया सकरात पर्व

यह बुराई पर अच्छाई की जीत पर मनाये जाने वाला पर्व है

Dumka news: संताल आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया सकरात पर्व
संताल आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया सकरात पर्व (तस्वीर)

दुमका: दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर अखड़ा और सरी धर्म अखड़ा दुवारा संताल आदिवासियों का “सकरात पर्व” बहुत धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ दुमका प्रखंड के दुंदिया और धतिकबोना गांव में मनाया गया. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत पर मनाये जाने वाला पर्व है.

यह दो दिन तक मनाये जाने वाला पर्व है. पहले दिन को “हाकु काटकोम माह” कहते है, इस दिन को लोग जील पीठह (मांस लगा हुआ रोटी), मांस,मछली, सुनुम पीठह, कई तरह के सब्जी आदि खाते है. दुसरे दिन सुबह नहा-धोकर घर में पूर्वजों, मारंग बुरु आदि ईष्ट देवताओं का पूजा-अर्चना करते है. पूर्वजों में तीन पीढी के पूर्वजों का नाम लिया जाता है. जिसमे गुड़, चुड़ा, सुनुम पीठह आदि भोग में चढ़ाते है. इस दिन नए बर्तन एंव नए चूल्हे पर खाना बनाने की भी प्रथा है. उसके बाद लोग शिकार के खोज में पहाड़, जंगल, खेत-खलिहान जाते है, जिसे “सिंदरा” कहते है. सिंदरा से वापस आने के बाद लोग “बेझातुंज” करते है. बेझातुंज में केला या अंडी के पेड़ के टुकड़े को पूरब दिशा में जमीन में गाड़ा जाता है और पश्चिम से लोग इसपर तीर से निशाना लगाते है.

जो इसपर निशाना लगाने में सफल होते है उसे सम्मानित किया जाता है. बेझातुंज के बाद तीर-धनुष को लेकर कई अन्य प्रतियोगिता भी ग्रामीण करते है. उसके बाद केला या अंडी के पेड़ के टुकड़े को पांच बराबर हिस्सों में काटा जाता है, उसके बाद उस सभी टुकड़े को हल्का बीच में काटा जाता है और एल नुमा बनाया जाता है.फिर इन टुकड़ो को लोग नाचते-गाते हुए गांव के “लेखा होड़”(गांव का व्यवस्था चलाने वाले लोग) के घर ले जाते है एक टुकड़ा मंझी थान में दूसरा टुकड़ा गुडित के घर के छप्पर में, तीसरा टुकड़ा जोग मंझी के घर के छप्पर में, चौथा टुकड़ा प्राणिक के घर के छप्पर में और पांचवा टुकड़ा नायकी के घर के छप्पर में रखा जाता है. ये सभी गांव के “लेखा होड़”(गांव को चलाने वाले लोग होते है) होते है. उसके बाद सभी ग्रामीण नाचते-गाते है और भोजन का आनन्द लेते है.

इस पावन अवसर में प्रदीप मुर्मू, कारण हंसदा, नंदलाल सोरेन,सुनील मरांडी, सोरेंदार मरांडी, सुरेश टुडू, सुनातन किस्कू, धुरणा राय, रमेश हांसदा, बबलू मुर्मू , साइमन टुडू, सोम हांसदा, माने टुडू, सुलेमान मुर्मू, सुनील टुडू, सुजीत मुर्मू, सुमित हांसदा, पलटन किस्कू, रंजीत टुडू, राजीव मरांडी, बालेश्वर हासंदा शामिल थे। 

यह भी पढ़ें 15 दिसंबर से टाइगर एस्टीमेशन 2026 शुरू, बाघ और वन्यजीवों की गणना होगी

Edited By: Sujit Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान