राज्य में बढ़ रहा बांग्लादेशी घुसपैठ, खतरे में आदिवासियों का अस्तित्वः मोहन यादव

परिवर्तन यात्रा के समापन में शामिल हुए एमपी के सीएम मोहन यादव

राज्य में बढ़ रहा बांग्लादेशी घुसपैठ, खतरे में आदिवासियों का अस्तित्वः मोहन यादव
जनसभा को संबोधित करते एमपी के सीएम मोहन यादव,

मोहन यादव बोले, हेमंत सरकार जितना झूठ बोल सकती थी, उतना झूठ बोलकर आगे बढ़ती गई. आदिवासियों को प्रोत्साहित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अहम योगदान रहा है. देश में पहली बार किसी आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च पद देकर राष्ट्रपति बनाने का कार्य मोदी जी ने किया है.

दुमका: दुमका में सोमवार को परिवर्तन यात्रा के समापन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ की पूजा करके आया हूं कि राज्य की इस पाप करने वाली हेमंत सरकार का अंत होना चाहिए.  राज्य की जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन सरकार  ने झारखंड को लोगों के साथ अन्याय किया है. हेमंत सरकार जितना झूठ बोल सकती थी, उतना झूठ बोलकर आगे बढ़ती गई. 

उन्होंने कहा कि आदिवासियों को प्रोत्साहित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अहम योगदान रहा है. देश में पहली बार किसी आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च पद देकर राष्ट्रपति बनाने का कार्य मोदी जी ने किया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस राज्य में बाबा बैद्यनाथ की कृपा और भाजपा के कारण एक समृद्ध भविष्य छिपा हुआ है. यहां की महिलाओं, मजदूरों और युवाओं में मेहनत और लगन की अपार क्षमता है, लेकिन झारखंड आज अपने नंबर वन स्थान को खोकर सबसे नीचे आ गया है, और इसका कारण हेमंत सरकार की नाकामी है.

सीएम यादव ने राज्य की जनता से कहा कि अब इस सरकार को न सहना है और न कुछ कहना है, बस इसे बदलकर रहना है. हालांकि, यह बदलाव आसान नहीं होगा. बदलाव क्यों करना है? क्योंकि राज्य में जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने लूट मचा रखी है. यह सरकार केवल चुनाव जीतने के लिए वोट मांगती है और जनता से झूठ बोलती है. हेमंत सरकार ने 2019 के चुनाव में जो वादे किए थे, उनमें से कितने वादे पूरे हुए हैं? उन्होंने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, क्या किसी को नौकरी मिली?

उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लाखों-करोड़ों का घोटाला हुआ है. हेमंत सोरेन जी, अब कोई आपको कुछ कहे या न कहे, लेकिन बदलाव होकर रहेगा. जिसने घपला किया है, उसे जेल जाना पड़ेगा. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड की जनता की भावनाओं को आहत किया है, और इसके लिए जनता गठबंधन सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. हेमंत सरकार के दौरान 300 करोड़ का भूमि घोटाला और 100 करोड़ का खनिज घोटाला हुआ. गठबंधन सरकार के एक नेता के घर से अवैध राशि मिलने पर सीएम यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, "किस सांसद के घर से 300 करोड़ मिले थे?" ऐसे नेताओं को डूब मरना चाहिए, जब उनके नौकर के घर से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें Hazaribagh News: छड़वा डैम से युवक का शव बरामद, कल से था लापता

उन्होंने आगे कहा, "सीमा पर जवान और खेत में किसान—मोदी जी ने जो कहा था, उसे पूरे देश और दुनिया में करके दिखाया है. इस बार झारखंड में अगर सरकार बनेगी, तो सिर्फ भाजपा की बनेगी." परिवर्तन यात्रा में आई परेशानियों पर सीएम यादव ने कहा, "पूरी यात्रा के दौरान बारिश होती रही, फिर भी हमारे मतदाताओं का विश्वास कम नहीं हुआ. भाजपा हर कार्यकर्ता का ध्यान रखती है, और अगर मुझ जैसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला, तो वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बदौलत मिला."

यह भी पढ़ें हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा

उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा, "इस सरकार ने जल, जंगल, और जमीन को लूटने का काम किया है. पेशा कानून के जरिए जल, जंगल, जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. आज झारखंड में बेइमानों की टोली इकट्ठी हो गई है. गरीबों के लिए मकान बनाने का काम अगर किसी ने किया है, तो वह प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है."

यह भी पढ़ें भाजपा में शामिल नहीं होने का नतीजा है ईडी की छापेमारी: मंत्री मिथिलेश ठाकुर

बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, "झारखंड में लगातार खतरा बढ़ रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है, जबकि आदिवासियों की संख्या घट रही है. ऐसे में, आने वाले समय में हम एक-एक घर जाकर अपना वोट और संकल्प सुनाएंगे."

अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण पर उन्होंने कहा, "आज के बदलते दौर में अयोध्या में भगवान श्री राम मुस्कुरा रहे हैं. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी भगवान राम का सम्मान नहीं करते." उन्होंने जनता से अपील की, "इस बार झारखंड में रोजगार, विकास और बदलाव के लिए संकल्प लेना ज़रूरी है कि हम किसी भी हालत में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को बदलकर रहेंगे."

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा को बड़ा झटका! हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 देने का किया एलान
मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि
कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
हथियार की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 8 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अपराधी
Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
Chaibasa News: सर्चिंग अभियान में दो आईईडी बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज
जमुआ विधायक केदार हाजरा पर मंडराया खतरा! कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस ने खोला मोर्चा! ईडी की छापेमारी पर खड़ा किया सवाल