मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पत्नी संग बाबा बैद्यनाथ में पूजा करने उपरांत, बासुकीनाथ मंदिर में भी की पूजा
राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की मांगी मंगलकामना
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने दुमका जिला स्थित बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा
दुमका: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आज दुमका जिला स्थित बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की, तीर्थ पुरोहितों ने पूरे विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बाबा भोलेनाथ से राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की मंगलकामना की. कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा किये थे.

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
