सदर अस्पताल में महिला का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ हिस्टेरेक्टोमी ऑपरेशन
ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिलकुल सामान्य
धनबाद: सदर अस्पताल में मंगलवार को एक 45 वर्षीय महिला, विंध्यवासिनी देवी, का हिस्टेरेक्टोमी (गांठ सहित गर्भाशय निकालना) ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिलकुल सामान्य है.

मोतीनगर, कार्मिक नगर में रहने वाली महिला ने सदर अस्पताल का रुख करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ सह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार से संपर्क किया. डॉ संजीव ने महिला की जाँच कर ऑपरेशन कराने की सलाह दी. उन्होंने महिला से कहा कि सदर अस्पताल में उनका ऑपरेशन हो जायेगा. इसके बाद मरीज के खून की कमी को दूर करने के उपरांत विंध्यवासिनी देवी का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान डॉ संजीव कुमार को निश्चेतक डॉ स्वेता गुंजन तथा सहायक मधुसूदन मरांडी व रेखा महतो ने सहयोग किया.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के प्रयास से सदर अस्पताल अब पहले से काफी अपग्रेड हो चुका है. यहां विभिन्न तरह के नए आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. जिसके कारण यहां आने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन औसतन 650 से अधिक मरीज इस अस्पताल में आते हैं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
