दारोगा रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआइ ने दर्ज की प्राथमिकी, जज उत्तम आनंद मामले में 10 लाख के इनाम का ऐलान
रांची : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को हाल में झारखंड के दो अहम मौत मामले की जांच की जिम्मेवारी मिली है। इसमें एक धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत की जांच और दूसरी साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच शामिल है। उत्तम आंनद मौत मामले में जहां सीबीआइ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है, वहीं बुधवार को थानेदार रूपा तिर्की मौत मामले में भी सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज कर ली।
थानेदार रूपा तिर्की मौत मामले की प्राथमिकी सीबीआइ ने पटना के क्राइम ब्रांच में दर्ज की है। इस केस में रूपा के कथित प्रेमी शिव कुमार कनौजिया को आरोपी बनाया गया है। रूपा तिर्की मौत मामले की जांच पिछले ही सप्ताह सीबीआइ को झारखंड हाइकोर्ट ने उनके पिता देवानंद उरांव की याचिका पर सुनवाई करते हुए सौंपी। यह आदेश एक सितंबर को आया था।
रूपा तिर्की मौत मामले की जांच सीबीआइ के डीएसपी विशंभर दीक्षित करेंगे। रूपा तिर्की की मौत तीन मई 2021 को साहिबगंज स्थित उनके आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी। उनका शव फांसी पर लटका हुआ मिला था। हाइकोर्ट ने कहा था कि मामला प्रथमदृष्टया संदेहास्पद प्रतीत होता है। इस मामले में पूर्व में साहिबगंज पुलिस ने रूपा तिर्की के क्लासमैट व कथित प्रेमी दारोगा शिव कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में कनौजिया पर रूपा की मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा था।
जज उत्तम आनंद मामले का सुराग देने वाले को 10 लाख का इनाम
सीबीआइ ने ऐलान किया है कि धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की मौत मामले में सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सीबीआइ ने यह घोषणा इस मामले में गिरफ्तार किए गए लखन वर्मा व राहुल वर्मा का नार्काे टेस्ट करवाये जाने के बाद की है। बुधवार को सीबीआइ की ओर से धनबाद में कई जगह पोस्टर चिपकाये गए कि जो भी जज उत्तम आनंद के मौत मामले का सुराग देगा, उसे 10 लाख का इनाम दिया जाएगा। इसके लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं और कहा गया है कि इस मामले में कोई महत्वपूर्ण सूचना व जानकारी हो तो कृपया इसे बताएं। सीबीआइ ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।