भक्ति संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूमे कांवरिया, श्रावणी मेले में उमड़ा उल्लास
कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर कांवरियों का मन मोहा
राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अंतर्गत देवघर पहुंचने वाले कांवरियों के मनोरंजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा बीएड कॉलेज, बाघमारा, कोठिया, सरासनी, आध्यात्मिक भवन व दुम्मा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
श्रावणी मेला: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर यहां आने वाले थके-हारे कॉवरियों के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुल 06 चिन्हित स्थलों यथा-बीएड कॉलेज, बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया बस स्टैंड, सरासनी, आध्यात्मिक भवन एवं दुम्मा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचो पर कलाकारों के द्वारा भक्ति गीत के अलावा शिव अराधना, भजन कीर्तन आदि की प्रस्तुति की जा रही है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
