झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पत्थलगड़ी को लेकर नरसंहार! सात की हत्या, दो लापता

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पत्थलगड़ी को लेकर नरसंहार! सात की हत्या, दो लापता

पत्थलगड़ी समर्थकों व विरोधियों के बाद हुआ यह हादसा
राज्य की नयी सरकार के सामने बड़ी चुनौती

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पत्थलगड़ी विवाद को लेकर नरसंहार किए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना दो दिन पहले की है, लेकिन मीडिया व आम लोगों के सामने इसकी सूचना मंगलवार शाम को पहुंची. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के बुरुगुलीकेरा में रविवार देर रात पत्थलगड़ी समर्थक और विरोधियों के बीच हुई हिंसक झड़प में गुलीकेरा ग्राम पंचायत के उपमुखिया समेत सात ग्रामीणों की हत्या कर दिये जाने की सूचना है और अभी दो ग्रामीण लापता बताये जा रहे हैं. इनके साथ भी किसी अनहोनी को लेकर लोग आशंकित हैं. घटना गुलीकेरा ग्राम पंचायत के बुरुगुलीकेरा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, हत्या करने के बाद सभी लोगों के शव गांव के पास स्थित जंगल में फेंक दिया गया है.

पत्थलगड़ी समर्थक और विरोधियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हुए हैं अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही जिले के एसपी और पुलिस मुख्यालय के किसी अधिकारी की ओर कोई बयान आया है.

पहले पत्थलगड़ी समर्थकों को पीटा

यह भी पढ़ें Chaibasa News: घरेलू विवाद में पति ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनुवा थाना क्षेत्र के बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा गांव में घूम-घूम कर कुछ दस्तावेज मांग कर उसे जमा करने का काम पिछले 10-12 दिनों से चल रहा था. इसी दौरान बीते 17 जनवरी को पत्थलगड़ी विरोधियों द्वारा पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ मारपीट करने की घटना घटी थी.

यह भी पढ़ें Chaibasa News : विशेष बच्चों ने दिखाया हुनर: एस्पायर मदर्स विंग्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाई प्रतिभाएं

इस घटना में कई पत्थलगड़ी समर्थकों को चोटें आयी थीं. बताया जा रहा है कि रविवार को पत्थलगड़ी समर्थक और पत्थलगड़ी विरोधियों के बीच फिर से हिंसक झड़प हुई जिनमें पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा पत्थलगड़ी विरोधी सात लोगों की हत्या कर दी गयी.

यह भी पढ़ें जनता विकास चाहती है, इसलिए ऐसा जनादेश मिला: दिनेश लाल ‘निरहुआ’

लापता लोगों के वापस नहीं आने पर सोमवार को परिजन पहुंचे थाना

पत्थलगढ़ी समर्थकों ने रविवार को गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की थी. मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगढ़ी समर्थकों द्वारा रविवार को गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी थी. इस दौरान पत्थलगढ़ी समर्थक पत्थलगढ़ी का विरोध करनेवाले उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों को पीटने लगे, जिसके बाद उनके परिजन डरकर वहां से भाग गये. इस क्रम में पत्थलगढ़ी समर्थक उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों को उठाकर जंगल की ओर ले गये.

रविवार को उनके घर वापस नहीं लौटने पर सोमवार को उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों के परिजन गुदड़ी थाना पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में लगी ही थी कि मंगलवार दोपहर को पुलिस को उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों की हत्या कर उनके शव जंगल में फेंके जाने की सूचना मिली.

देर से मिली पुलिस को जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनुवा थाना क्षेत्र के बुरुगुलीकेरा में उपमुखिया समेत सात ग्रामीणों की हत्या रविवार देर रात पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा कर दी गयी थी जिसके बाद सभी के शव को पास के जंगल में फेंक दिया गया. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस को घटना की जानकारी काफी लेट से हुई.

शव की नहीं हो सकी है बरामदगी

जानकारी के अनुसार जहां सभी सात व्यक्तियों की हत्या करके उनके शव को फेंका गया है. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों की हत्या अगर पहाड़ी क्षेत्र में हुई होगी तो पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर सभी शव को बरामद कर लेगी.

डीजीपी कमल नयन चैबे ने भी कहा है कि शव की बरामदगी नहीं हुई है और ऐसे में अभी हत्या की बात नहीं कही जा सकती है.

इस इलाके में नक्सलियों द्वारा लैंडमाइंस विस्फोट किए जाने के खतरे को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है.

मालूम हो कि हाल में सूबे की नयी हेमंत सोरेन सरकार ने पत्थलगड़ी को लेकर दर्ज किए मुकदमे वापस लेने का एलान किया था. रघुवर दास के समय में पत्थलगड़ी को अलगावाद से जोड़ कर देखा गया था और कई लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा हुआ था. ऐसे में अब जब यह नरसंहार हुआ है तो पत्थलगड़ी से संबंधित कई सवाल उठेंगे, जिसकी जद में सरकार भी आएगी.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम