जिला पदाधिकारियों ने कॉपरेटिव कॉलेज के स्ट्रांग रूम निर्माण का किया निरीक्षण

उपचुनाव के लिए समन्वित कार्य संपादन पर जोर

जिला पदाधिकारियों ने कॉपरेटिव कॉलेज के स्ट्रांग रूम निर्माण का किया निरीक्षण
(फोटो)

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर जिला अधिकारी कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया। ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर, स्ट्रांग रूम निर्माण, पोलिंग पार्टियों की सुविधाएं, सुरक्षा, चिकित्सा और समन्वय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव- 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (उपायुक्त) कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय की ओर से ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर निर्माण को लेकर गुरुवार को कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि 45-घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टिंयां कॉपरेटिव कॉलेज से रवाना की जाएंगी। वहीं मतदान के बाद ईवीएम सेट की रिसिविंग भी कॉपरेटिव कालेज में होगी। सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों के लिए सुगमता से प्रस्थान करें इसे लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कॉलेज परिसर का मुआयना कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अभियंता को दिया गया। साथ ही परिसर में आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग को लेकर निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों की पार्किंग तथा पदाधिकारियों का वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था, साथ ही रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर भी निर्देशित किया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्यों के संपादन का निर्देश दिया गया।

इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें प्रयागराज: झूंसी के हेतापुर गांव में महिला की संदिग्ध मौत, कमरे के अंदर मिला शव

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात
लातेहार में 65 हजार की रिश्वत लेते प्रधान सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार
कांग्रेस ने भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
Khunti News : 21 वर्षीय युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान जोश में, 2020 के सभी चरणों का रिकॉर्ड टूटा
Simdega News: रामरेखा मेला से लौटते समय सड़क हादसा, दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत, पांच घायल
बेकाबू सांड़ ने ली महिला की जान, दो दिन से दहशत में है मानगो क्षेत्र
बनारस रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी देंगे वंदे भारत की सौगात
बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान
रांची में 8 नवंबर से होगी 14वीं जिला खो-खो चैंपियनशिप
पश्चिमी सिंहभूम में ग्राम सभा में गूंजा जनसमस्याओं का मुद्दा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इंडियन बैंक द्वारा मेगा स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम का आयोजन