जिला पदाधिकारियों ने कॉपरेटिव कॉलेज के स्ट्रांग रूम निर्माण का किया निरीक्षण
उपचुनाव के लिए समन्वित कार्य संपादन पर जोर
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर जिला अधिकारी कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया। ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर, स्ट्रांग रूम निर्माण, पोलिंग पार्टियों की सुविधाएं, सुरक्षा, चिकित्सा और समन्वय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव- 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (उपायुक्त) कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय की ओर से ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर निर्माण को लेकर गुरुवार को कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों की पार्किंग तथा पदाधिकारियों का वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था, साथ ही रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर भी निर्देशित किया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्यों के संपादन का निर्देश दिया गया।
इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
