Chaibasa News: पुलिस-उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 8000 किलोग्राम महुआ और 900 लीटर शराब बरामद
अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर सख्त निगरानी जारी
By: Mohit Sinha
On
पश्चिमी सिंहभूम के गुटूसाई, बुरूहातु और खुटियापदा गांवों में अवैध देशी शराब की रोकथाम के लिए जगन्नाथपुर थाना पुलिस और चंपुआ उत्पाद विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 8000 किलोग्राम जावा महुआ और 900 लीटर महुआ शराब बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई। पुलिस अवैध शराब कारोबार पर कड़ी निगरानी रख रही है।
पश्चिमी सिंहभूम: अवैध देशी शराब की चुलाई और कारोबार पर रोक लगाने के लिए जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने सीमावर्ती राज्य ओडिशा के चंपुआ उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के गुटूसाई, बुरूहातु और खुटियापदा गांवों में छापेमारी की गई, जहां से लगभग 8000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ और करीब 900 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दी गई।

Edited By: Mohit Sinha
