हेमंत सरकार ने महिलाओं, युवाओं और गरीबों को पांच सालों तक ठगा: बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाये कई आरोप

हेमंत सरकार ने महिलाओं, युवाओं और गरीबों को पांच सालों तक ठगा: बाबूलाल मरांडी
प्रेस कांफ्रेंस में शामिल भाजपा नेतागण.

बोकारो में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने झारखंड की जनता से पांच सालों तक छल किया है.

बोकारो: बोकारो में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने झारखंड की जनता से पांच सालों तक छल किया है. 2019 में किए हेमंत सोरेन के वादों पर भी सरकार को घेरा है. कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि गरीबों को साल में 72000 रुपया देंगे, महिलाओं को चूल्हा खर्चा के लिए 2 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे. पांच साल बीत गए लेकिन सरकार ने किसी को कुछ नहीं दिया. बच्चियों को कहा था कि शादी के लिए उन्हें सोने का सिक्का देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया. विधवाओं को भी 2500 रुपए पेंशन देने का झूठा वादा कर उन्हें भी ठगा गया. हेमंत सरकार ने किसी विधवा को पेंशन नहीं दिया. जेएमएम सरकार ने नवजवानों को भी ठगा. 2019 में हेमंत सोरेन ने युवाओं को पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. उस समय उन्होंने बाबूजी का कसम खाकर कहा था कि हम शिबू सोरेन के बेटे हैं, अगर पांच साल में पांच लाख नौकरी नहीं दी तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

पांच साल गुजर गए किसी को भत्ता नहीं मिला

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने पांच साल में 5 लाख नौकरी तो छोड़ दीजिए, बल्कि पांच साल में जितनी परीक्षाएं हुई सभी में पेपर लीक हुए. जेपीएससी हो या जेएसएससी सभी में पेपर लीक हुए. छात्र परीक्षा देकर निकलते थे और सड़क पर विरोध जताते थे. उस वक्त हेमंत सरकार उनकी बातें सुनना छोड़ उनपर लाठी बरसाए. छात्रों को हर परीक्षा के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ना पड़ता है. बच्चों को पढ़ाई और मेहनत छोड़कर आंदोलन करना पड़ता है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने 2020 में पहला बजट पेश करते हुए युवाओं से भत्ता देने का वादा किया था. कहा था कि रोजगार नहीं देंगे तो बेरोजगारी भत्ता देंगे. बीए पास को 5 हजार और एमए पास को 7 हजार देंगे, लेकिन पूरे पांच साल गुजर गए किसी को भत्ता नहीं मिला.

पत्थर हो, लोहा हो या बालू, कोयला सभी को लूटा

उन्होंने आगे कहा कि जेएमएम सरकार ने राज्य गरीबों, महिलाओं, बच्चियों औऱ नवजवानों को ठगा और झारखंड को लूटा. पूरे पांच सालों तक सरकार ने राज्य के पत्थर हो, लोहा हो या बालू, कोयला सभी को लूटा. यहां तक की आदिवासी गरीबों के जमीनों को भी हेमंत सरकार ने नहीं छोड़ा. आदिवासियों के जमीनों के कागजों का फर्जीवाड़ा कर बेचा. राज्य सरकार ने सेना की जमीनों को भी नहीं छोड़ा. पूरे पांच सालों तक जनता को सरकार ने ठगा भी और लूटा भी.

राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर

चुनाव नजदीक आया तो महिलाओं को मंईयां योजना के नाम पर 1000 रुपए देना शुरू कर दी. बाकी पूरे साढ़े चार साल सरकार ने झारखंड को लूटा. सरकार से जनता उम्मीद करती है कि राज्य में कानून व्यवस्था ठीक रहे. लेकिन राज्य में आज चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण की घटनाएं बढ़ रही है. हेमंत राज में बहु बेटी सुरक्षित नहीं रही. 2022 में जितनी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई उसमें झारखंड देश में नंबर एक पर था. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. बड़े बड़े भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार कर जेल से छूट रहे हैं जमानत पर. सामान्य लोगों का काम अंचलों ब्लॉकों औैर थाना में होता है. वहां बिना पैसा कोई काम नहीं होता है. राज्य में अफसरों को घुसखोरी में लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

3 करोड़ लोगों को पक्का मकान देंगे

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याण की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही है. भाजपा ने गरीबों को पक्का मकान दिलाया. लोकसभा चुनाव के समय पीएम ने वादा किया था कि हम 3 करोड़ लोगों को पक्का मकान देंगे. जैसे ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनी पीएम मोदी ने 3 करोड़ पक्के मकान की स्वीकृति दे दी. आयुष्मान योजना के तहत बीमार अस्तपताल में पांच लाख तक का इलाज करा सकता है. महिलाओं को गैस कनेक्शन, हर घर सौचालय और किसानों के खाते सहायता राशि दी जा रही है. देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मिल दिया जा रहा है. झारखंड में भी 2 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.

यह भी पढ़ें Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज

गरीबों को बालू मुफ्त देंगे

आगे कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो महिला सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक माह के 11 तारीख को महिलाओं खाते में 2100 रुपए गोगो दीदी योजना के तहत डाले जाएंगे. 500 रुपए में गैस सिलेंडर और पर्व त्योहार के लिए साल में 2 गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराने की घोषणा भापजा ने की. जो युवा बी.ए और एम.एम पास कर रोजगार के लिए भटकते हैं उन बच्चों को 2 साल तक 2000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. ताकि वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें. झारखंड मे भाजपा की सरकार बनेगी तो पांच साल में 21 लाख पक्का मकान गरीबों को उपलब्ध कराई जाएगी. भाजपा मकान बनाने के लिए गरीबों को बालू मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. भाजपा सरकार बनते ही झारखंड में 2 लाख 87 हजार पदों को भरा जाएगा. साथ ही उसका एक कैलेंडर भी जारी की जाएगी. ताकि समय से परीक्ष की तारीखों की घोषणा हो, समय पर परीक्षा हो सके, समय पर रिजल्ट निकले और समय पर नियुक्ति पत्र दिया जाए. उन्होंने कहा कि 2025 के 15 नवंबर तक 2 लाख 87 हजार में से एक लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा. पांच साल में गैर सरकारी क्षेत्रों में भी युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भाजपा काम करेगी. 

यह भी पढ़ें Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स

 

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा