देवघर: विधायक रणधीर सिंह ने किया दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन
15 सितंबर तक 400 करोड की लागत की योजनाओं का शिलान्यास
On
सारठ और करमाटाड प्रखंड में करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाले दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। इसमें कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका निर्माण कार्य आजादी के बाद होने वाला है।
देवघर: सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। सारठ प्रखंड में मुख्य पथ से दलदली गाँव तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, बोचबांध पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से करमाटांड तक विशेष मरम्मती कार्य,बोचबांध पंचायत के करमाटांड मुख्य पथ से छाताकुरुम गाँव तक सड़क का विशेष मरम्मति कार्य,पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से दुन्दुवाडीह, तंगीडीह, बांधडीह होते हुए नवाडीह तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास विधायक ने विधिवत रूप से किया। साथ ही विधायक ने विधायक मद से दर्जनों योजनाओं का उदघाटन किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। वहीं विधायक ने बताया कि सारठ और करमाटाड प्रखंड में करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाले दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। इसमें कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका निर्माण कार्य आजादी के बाद होने वाला है। साथ ही आने वाले 15 सितंबर तक सारठ विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड की लागत से बनने वाले योजनाओं का शिलान्यास कर सारठ विधानसभा की जनता को समर्पित करने वाला हूं। मैने चुनाव के समय में जो वादा किया उसे आप लोग जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पूरा कर पा रहा हू।
Edited By: Shailendra Sinha
