महाभारत का 'कर्ण' पंकज धीर के अंतिम दिनों का सच, मौत का कारण बनी ये भयंकर बीमारी
टीवी और फिल्मों की दुनिया में शोक, फैंस और दोस्त हैं सदमे में
पंकज धीर, टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और ‘महाभारत’ के ‘कर्ण’, 68 साल की उम्र में कैंसर से निधन कर गए। वे कई टीवी शोज़ और फिल्मों में नजर आए थे। उनके अंतिम संस्कार का आयोजन मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया। वे अपनी पत्नी अनीता धीर और बेटे निकितन धीर के परिवार में थे।
नई दिल्ली: 68 साल की उम्र में पंकज धीर ने आखिरी सांस ली। पंकज धीर टीवी और फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम रहे। बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ की भूमिका निभाने वाली टीवी की ये ‘दानवीर’ एक भंयकर बीमारी से हार गया। उनके निधन की खबर से फैंस और इंडस्ट्री शोक में है। पंकज धीर के करीबी दोस्त और एक्टर अमित बहल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। पंकज CINTAA के पूर्व जनरल सेक्रटरी रहे थे।

पवनहंस में होगा अंतिम संस्कार
पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर कुछ ही देर में किया जाएगा। उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
कौन-कौन है परिवार में
निजी जिंदगी की बात करें, तो पंकज ने अनीता धीर से शादी की थी। उनकी पत्नी अनीता कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। उन्होंने ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘डायमंड्स आर फॉरेवर’, ‘इक्के पे इक्का’ और ‘बॉक्सर’ जैसी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए। उनके बेटे निकितन धीर हैं, जो एक्टर हैं। टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर उनकी बहू हैं।
