किंग इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच होगा जंग, दोनों टीम सुपर ओवर में हारे

रांची: कोरोना महामारी के कारण देश से बाहर खेला जा रहा आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन काफी धूम-धाम शुरु हो गया है. आपको बता दे किंग इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 13वां मैच अबु धाबी में खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक हुए 12 मैचों में ही दो सुपर ओवर खेले गए. पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया. वहीं, दूसरे सुपर ओवर में मुंबई को बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल (Captain Lokesh Rahul Punjab) 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं. वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी. उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या (Heardik Pandya) का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे.
मुंबई में ईशान किशन और पोलार्ड से उम्मीद
पिछले मैच के हीरो मुंबई को ईशान किशन (Ishaan Kishan) और कीरोन पोलार्ड पर एक बार फिर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. रोहित के अलावा क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव भी बल्लेबाजी में की-प्लेयर होंगे. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज बॉलरों से काफी उम्मीदें होंगी.
पंजाब में गेल को मिल सकता है मौका
पंजाब में क्रिस गेल (Chris Gayle) को मौका मिल सकता है. ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन में से किसी एक की जगह गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल शानार फॉर्म में हैं. वहीं, गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी के अलावा रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन पर अहम जिम्मेदारी होगी.
हेड-टु-हेड
दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं. इसमें मुंबई ने 13 जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं. पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए. इनमें मुंबई ने तीन और पंजाब ने दो मैच जीते.
मुंबई ने सबसे ज्यादा जीता है खिताब
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है. वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था. उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था.
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट बेहतर
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है. मुंबई ने आईपीएल में 190 मैच खेले हैं। इनमें से 110 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 57.63% है. वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.08% है. पंजाब ने लीग में अब तक 179 मैच खेले, 83 जीते और 96 हारे हैं.