बनारस में मां सहित पकड़ायी पटना की सॉल्वर जूली, बीएचयू में डेंटल साइंस की है छात्रा, पांच लाख में हुआ था सौदा
पटना : बिहार की राजधनी पटना में ऐसे गैंग सक्रिय हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य मेधावी छात्रों से परीक्षा दिलवा कर अयोग्य प्रतिभागी को उत्तीर्ण करवाते हैं। इसी मामले में उत्तरप्रदेश के वाराणसी में जूली नाम की एक सॉल्वर पकड़ायी है, जो बीएचयू में डेंटल साइंस की सेकेंड ईयर की छात्रा है। जूली के साथ उसकी मां बबिता कुमारी व सेटिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्य को बनारस क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है।
A Neat Operation-@varanasipolice nabbed a Mother-Daughter duo who are part of a interstate #NEET #SolverGang.The daughter, a BDS 2nd Yr student of BHU was impersonating someone else. FIR is registered in PS Sarnath against 5 persons. Raids on to nab the rest. #WellDoneCops pic.twitter.com/cbtjfkBzxx
— UP POLICE (@Uppolice) September 13, 2021
इस पूरे मामले में पीके नाम चर्चा में आया है, जिसकी तलाश है। वह पटना में सॉल्वर गैंग का सरगना है। इससे पहले सॉल्वर गैंग के संचालक के रूप में अतुल वत्स, रितेश सिंह व अंशु सिंह का नाम सामने आया, जिसमें रितेश जेल में है और अतुल व अंशु फरार है।
सॉल्वर गैंग ने रविवार को नीट यूजी की परीक्षा में एक परीक्षार्थी को पास कराने के लिए जूली को उसकी जगह बैठाया था। उसे बनारस के सारनाथ स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल के परीक्षा केद्र में बैठाया गया था और क्राइम ब्रांच ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया।
परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मियों को जूली पर संदेह हुआ और जांच करने पर उनका संदेह सही निकला। उसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी मां बबिता कुमारी भी बनारस से अरेस्ट की गयी। पूछताछ में इस मामले में दो सेटर खगड़िया निवासी विकास कुमार और गाजीपुर के मोहम्मदाबाद निवासी ओसामा का नाम सामने आया है।
जूली के पिता पटना में सब्जी बेचते हैं। वह किसी अन्य लड़की को परीक्षा पास करवाने के लिए उसकी जगह पर परीक्षा में बैठी थी और इसके लिए पांच लाख रुपये का सौदा हुआ था। वह पटना के संदलपुर वैष्णवी कॉलोनी की रहने वाली है।
पुलिस ने जूली का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, ताकि इस गैंग में शामिल अन्य लोगों तक उसके कॉल रिकार्ड व सेव नंबर के जरिए पहुंचने में आसानी हो। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।

