लातेहार और बरहेट की घटनाएँ बता रही है प्रदेश की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है: प्रतुल

डेस्क: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की राज्य की विधि व्यवस्था पूरे तरीके से चरमरा गई है। कहा की एक ओर जहां भाजपा, लातेहार ज़िला के महामंत्री स्व.जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पुलिस हिरासत से फरार हो जाता है। वहीं दूसरी ओर एक वीडियो सामने आता है जिसमें साहिबगंज जिले के बरहेट थाना प्रभारी एक युवती को भद्दी- भद्दी गालियां दे रहे हैं और बर्बरता से पिटाई कर रहे हैं।

शर्मनाक।
एक थाना प्रभारी के द्वारा एक युवती की पिटाई की जा रही है और भद्दी गालियां भी दी जा रही हैं।क्या इसी तरह महिलाओं का अपमान होता रहेगा?बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी साहिबगंज जिला के बरहेट थाना के हरीश पाठक हैं।@JharkhandPolice @JharkhandCMO @HMOIndia @sahibganjpolic2 pic.twitter.com/idUgjlRy8l— Pratul Shah Deo 🇮🇳 (@pratulshahdeo) July 27, 2020
दूसरी ओर साहिबगंज ज़िला के बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक का बर्बर चेहरा दिखाने वाला एक वीडियो सामने आता है। वह थाने के भीतर एक युवती की बाल पकड़कर पिटाई कर रहे हैं और भद्दी गालियां दे रहे हैं। भाजपा मांग करती है की इस थाना प्रभारी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए एवं इनके ऊपर आपराधिक मामला चलाया जाए। साथ ही मौके पर मूकदर्शक बनी उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए। यह पूरी घटना इस सरकार के राज्य में महिलाओं की स्थिति का वर्णन करती है।