महापर्व छठ राजनीति हुई तेज, विनोद पांडेय ने कहा- जारी गाइडलाइन पर विचार करे सरकार

रांचीः हिंदूओं का महापर्व छठ (Mahaparva Chhath of Hindus) पर राजनीति सियायत तेज होती जा रही है. हेमंत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में जलाशय किनारे छठ पूजा पर पाबंदी लगाया दिया गया है. बीजेपी पहले ही से राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन (Continued Guideline) का विरोध कर रही है. वहीं सत्ताधारी दल जेएमएम के प्रवक्ता सह केंद्र समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय (General Secretary Vinod Kumar Pandey) महापर्व छठ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में @JmmJharkhand (जेएमएम) के केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय ने मिलकर राज्य सरकार से #छठ #महापर्व से संबंधित सरकारी निर्देश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। pic.twitter.com/w8DX2nsD7t— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) November 16, 2020
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी (Corona epidemic) पर राज्य सरकार नियंत्रण में है. ऐसे समय में राज्य सरकार को महापर्व छठ की जारी गाइडलाइन पर पुनविचार (Revision of guideline) करने की आवश्कता है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में झारखंड के ही नहीं पूरे विश्व में रहने वाले हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है.
श्री पांडेय ने सीएम से मांग किया कि सीमित संख्या में छठव्रतियों को घाट पर जाकर सूर्यदेव की उपासना (Worship of sun god) हेतु अनुमति प्रदान करने की स्वीकृति मिले. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले आठ महीनों में पड़ने वाले सभी पर्व और त्योहार (Festivals and festivals) को जनता ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन किया. ऐसे में छठ महापर्व को लेकर राज्य सरकार को रियायत देनी चाहिए.