विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर दीपावाली में दुल्हन की तरह फूलों से सजी
दोनों धामों में शीतकालीन कपाट बंद होने की तैयारियां पूरी कर ली गई
उत्तरकाशी: विश्व प्रसिद्ध चार धाम में शुमार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दीपावाली पर्व पर मंदिरों को फूल और रंगोली से दुल्हन की तरह सजाया गया है। दीपावाली के दौरान दोनों धामों के शीतकालीन कपाट बंद होने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

कपाट बंद होने से पहले गंगोत्री मंदिर को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है। वहीं दीपावली के मौके पर गंगोत्री मंदिर के पास रंगोली से सजाया गया है। गंगोत्री धाम के रावल राजेश सेमवाल ने बताया कि दीप दान से पूर्व मां गंगा जी को अर्ग चढ़ाया जाता है। उसके बाद सायं काल से दीप उत्साह मनाया जाता है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
