UPSC के टॉप10 में 5 बिहार-झारखंड के, कटिहार के शुभम टॉपर, धनबाद के यश 4th, अपाला 9th, पूरा ब्यौरा
पटना/रांची : यूपीएससी यानी संध लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को आ गया। इस परीक्षा में बिहार व झारखंड के प्रतिभागियो ने शानदार प्रदर्शन किया है। यूपीएससी की परीक्षा में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने टॉप किया है। शुभम ने बारहवीं की पढाई बोकारो के चिन्मया स्कूल से की है। उसके बाद आइआइटी बांबे से इंजीनियरिंग की और यूपीएससी 2019 में 290वां स्थान पर रहे थे।

झरिया निवासी महावीर जालूका के भतीजे व संजय जालूका के पुत्र यश जालूका ने सफलता का एक कीर्तिमान स्थापित किया है। यश के पिता संजय एवं बड़े भाई झरिया के लक्ष्मीणियां मोड़ में राशन की दुकान चलाते हैं। वहीं, धनबाद के रहने वाले रिटार्यड कर्नल की पुत्री डॉक्टर अपाला मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक में नौवां स्थान प्राप्त किया है।
डॉ अपाला मिश्रा ने अपने तीसरे प्रयास में यह स्थान हासिल किया है। डॉ अपाला मिश्रा इस वक्त यूपी के गाजियाबाद में रहती हैं। उनके भाई मेजर अखिलेश मिश्रा भारतीय सेना में पारा कमांडो हैं। डॉ अपाला मिश्रा के पिता रिटायर्ड कर्नल अमिताभ मिश्रा धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी के निवासी हैं। यूपीएससी की परीक्षा में देश मे नौवां रैंक हासिल करने पर उनके परिजनों व शुभचिंतको की तरफ से उन्हें ढेरो बधाई मिल रही है।
डॉ अपाला के पड़ोसी धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि धनबाद के लिए गर्व की बात है कि एक साथ चौथा और नौवां रैंक धनबाद के बेटा व बेटी को मिला है। वाक़ई धनबाद के लिए दोहरी ख़ुशी है। अपाला बिटिया तो उनके पड़ोस की है और आज डॉक्टर बिटिया के आईएएस बन जाने से पूरा कोयलांचल झूम उठा है।
जमशेदपुर के रहने वाले कनिष्क शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 43वां एवं हजारीबाग के उत्कर्ष ने 55वां स्थान प्राप्त किया है।
यूपीएससी परीक्षा में बिहार के प्रवीण कुमार सातवें व सत्यम दसवें स्थान पर रहे हैं। यानी यूपीएससी के टॉप 10 में बिहार-झारखंड के पांच प्रतिभागियों ने जगह बनायी। टॉप 25 प्रतिभागियों में 12 महिलाएं हैं।
यूपीएससपी की परीक्षा में 2016 बैच की टॉपर रही चर्चित आइएएस अधिकारी टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी 15वें स्थान के साथ चयनित हुई हैं।
ये हैं यूपीएससी 2020 के टॉप 10 :
शुभम कुमार, प्रथम रैंक, कटिहार, बिहार
जागृति अवस्थी, दूसरा स्थान, भोपाल, मध्यप्रदेश
अंकिता जैन, तीसरा स्थान, आगरा, उत्तरप्रदेश
यश जालुका, चौथा स्थान, धनबाद, झारखंड
ममता यादव, पांचवां स्थान, महेंद्रगढ, हरियाणा
मीरा के, छठा स्थान, त्रिशूर, केरल
प्रवीण कुमार, सातवां स्थान, जमुई, बिहार
के कार्तिक नागजी भाई, आठवां स्थान, सूरत, गुजरात
अपाला मिश्रा, नौवां स्थान, धनबाद, झारखंड
सत्यम गांधी, दसवां स्थान, समस्तीपुर, बिहार
——–
टॉप 10 में पांच महिलाएं एवं पांच पुरुष हैं। जबकि टॉप 5 में तीन महिला व दो पुरुष हैं।
