हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, पाकिस्तान में झुका रहेगा झंडा

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, पाकिस्तान में झुका रहेगा झंडा

श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने रात करीब 10:35 बजे श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। गिलानी हुर्रियत कांफ्रेंस के कद्दावर नेता थे और लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गिलानी के परिवार में दो बेटे और चार बेटियां हैं।

सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Gilani) के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई अहतियाती कदम उठाए हैं। कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि प्रशासन ने एहतियातन घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में हम उनकी बाहमत व बेबाक जिद्दोजहद को सलाम पेश करते हैं और उनके अल्फाज़ को अपने दिल व दिमाग में ताज़ा किए हुए हैं कि “हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है।” इस मौके पर इमरान खान ने कहा कि  ‘पाकिस्तान में एक दिन का शोक रहेगा और झंडे को आधा झुका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें स्मार्टफोन में A-GPS हमेशा ऑन? सरकार के नए प्रस्ताव से मचा हंगामा, प्राइवेसी पर उठे गंभीर सवाल

मुफ्ती ने कहा- गिलानी साहब के इंतकाल की खबर से दुखी हूं। हमारे बीच ज्यादा मुद्दों पर एकराय नहीं थी, लेकिन उनकी त्वरित सोच और अपने भरोसे पर टिके रहने को लेकर उनका सम्मान करती हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती हूँ।

 

सैयद अली शाह गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 को हुआ था। उन्होंने कॉलेज तक पढ़ाई लाहौर से की। वह तीन बार सोपोर से विधायक रहे। गिलानी पहले जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के सदस्य थे लेकिन बाद में तहरीक-ए-हुर्रियत की स्थापना की। उन्होंने ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है, जो जम्मू और कश्मीर में प्रतिरोध समर्थक दलों का एक समूह है।

गिलानी कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते थे और उसे अलग करने की मांग करते थे। उन्होंने 1990 के दशक में आतंकी हिंसा और अलगाववाद की सियासत करने वाले धड़ों को मिलाकर ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का गठन किया था। इसमें 1987 के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की खिलाफत करने वाले तमाम गुट शामिल हो गए थे।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम