भोपाल में मंदिर में सेनिटाइजर के उपयोग का पुजारी ने किया विरोध, यह बतायी वजह
भोपाल : आठ जून से धार्मिक स्थलों में सीमित संख्या में व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलने लगेगा. इसको लेकर गुरुवार रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइड लाइन भी जारी की. पर, मंदिर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जा रहे कुछ तरीकों का विरोध शुरू हो गया है. भोपाल के एक मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है कि हम शराब पीकर जब मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं तो अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके कैसे घुस सकते हैं. आप हाथ धोन की मशीन सभी मंदिरों के बाहर लगाइए, वहां पर साबुन रखिए उसको हम स्वीकार करते हैं वैसे भी मंदिर में तो व्यक्ति घर से नहा कर ही प्रवेश करता है.
भोपाल: #Unlock1 में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे।धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर भोपाल माँ वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी ने कहा,’शासन का कार्य है गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मंदिरों में सैनिटाइज़र मशीन के विरोध में हूं क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है। pic.twitter.com/DM5JJcfSEF— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020
चंद्रशेखर तिवारी भोपाल के मां वैष्णवधाम नव दुर्गा मंदिर के पुजारी हैं. अनलाॅक वन के तहत धार्मिक स्थल खोले जाने हैं. केंद्र सरकार के गाइडलाइन पर तिवारी ने कहा है कि मैं मंदिरों में सैनिटाइजर मशीन के विरोध में हूं, क्योंकि इसमें अल्कोहल होता है.
उधर, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर को खोले जाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया है कि जो भी गाइडलाइंस दी गयी है उसके मुताबिक हम लोग दूरी बनाकर दर्शन और सैनेटाइजेशन कराएंगे.
उत्तर प्रदेश: अनलॉक-1 के तहत देश में धार्मिक स्थल 8 जून से खुल रहे हैं। इसके लिए गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में तैयारियां की गई हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया-“जो भी गाइडलाइंस दी गई हैं उसके मुताबिक हम लोग दूरी बनाकर दर्शन और सैनेटाइजेशन कराएंगे।” #Unlock1 pic.twitter.com/IhbpcUcMJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020
तमिलनाडु: अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद देश में धार्मिक स्थल 8 जून से खुलने को तैयार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कल धार्मिक स्थलों को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है। तस्वीरें-चेन्नई में अलग-अलग धार्मिक स्थलों से। #Unlock1 pic.twitter.com/J4io33wvWg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020
दिल्ली: देश में 8 जून से सभी मंदिर खुल रहे हैं, इसके लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया,’हमने मंदिर को सैनिटाइज़ करना शुरू कर दिया है और यहां पर हमने सैनेटाइजेशन टनल भी लगवाया है।यहां पर मास्क लगाना जरूरी होगा।’ pic.twitter.com/SZD0GA0I3P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020

