दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में हंगामा, सरकार बोली – होली बाद

नयी दिल्ली : दिल्ली दंगों पर सरकार होली के बाद सदन में चर्चा चाहती है. विपक्ष की मांग है कि इस पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज सदन में कहा कि इस पर होली के बाद चर्चा के लिए तैयार है. उधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि दिल्ली के हालात सामान्य हो रहे हैं और सरकार इस पर सदन में 11 मार्च को चर्चा के लिए तैयार है.
Lok Sabha adjourned amid ruckus in the House over Opposition’s demand for an immediate discussion on the issue of Delhi violence https://t.co/Q8CIdQwENT— ANI (@ANI) March 3, 2020
संसद में आज हंगामे के कारन दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि तुरंत दिल्ली हिंसा पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. इसको लेकर हंगामा भी हुआ और आखिरकार कल दिन के 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
उधर, राज्यसभा में कांग्रेस व सीपीएम ने आज दिल्ली हिंसा को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा कराने की मांग की थी. राज्यसभा की कार्यवाही भी कल दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.