देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 के पार, देश में हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक्वीन की नहीं होगी कमी : सरकार

#WATCH Live from Delhi – Union Ministry of Health & Family Welfare briefing on #COVID19 situation. (8th April 2020) https://t.co/HWxzrQ7ESu
— ANI (@ANI) April 8, 2020
लव अग्रवाल ने बताया कि हम कोविद19 की देशव्यापी स्तर पर मानिटरिंग करना चाहते हैं और इसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविद19 मैनेजमेंट के लिए एक ट्रेनिंग माॅड्यूल लांच किया है, जिसका नाम इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट आनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल है. लव अग्रवाल ने कहा कि हम यह आश्वस्त करते हैं कि न अभी और न ही भविष्य में हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आवश्यकता पड़ने पर कमी होगी. मालूम हो कि इस दवा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष तौर पर भारत से मांग की थी और इसकी आपूर्ति भी की गयी.
It is ensured that not only today even in future there will not be any lack of HCQ (Hydroxychloroquine) as and when needed: Lav Aggarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/7A0Eb3FdKN
— ANI (@ANI) April 8, 2020
वहीं, गृह मंत्रालय की अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान आइसीएमआर के अधिकारी आर गंगाखेडकर ने कहा कि अबतक कुल एक लाख 21 हजार 271 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
