#Exitpolls बिहार विधानसभा चुनाव : एग्जिट पोल में नीतीश कुमार को वोटों की हल्की बढत, सीटों में पीछे
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का एग्जिट पोल के नतीजे वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार शाम साढे छह बजे से आना शुरू हो गया है. एग्जिट पोल में जदयू भाजपा वोट प्रतिशत में हल्की बढत हासिल करते हुए दिख रही है. एबीपी न्यूज के सर्वे के अनुसार, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को 37.7 प्रतिशत वोट हासिल हो सकता है. वहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 36.3 प्रतिशत वोट हासिल हो सकते हैं.

एबीवीपी व सी वोटर का अनुमान है कि जदयू को 38 से 46 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि भाजपा को 66 से 74 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं, एनडीए के घटक हम व वीआइपी दोनों को शून्य से चार सीटें हासिल हो सकती हैं.
वहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले राजद को 81 से 89 सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि वाम दलों को संयुक्त रूप से छह से 13 सीट प्राप्त हो सकता है.
एबीवीपी के सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बनने की संभावना को खारिज नहीं किया गया है, हालांकि राजद को फिर दूसरी बार सबसे बड़े दल के रूप के उभरने का मौका मिल सकता है.
जी न्यूज का सर्वे
एनडीए : 104 से 128 सीटें.
महागठबंधन : 108 से 131 सीटें.
लोजपा : एक से तीन सीटें
अन्य : चार से आठ सीटें
टाइम्स नाउ – सी वोटर
एनडीए : 116
महागठबंधन : 120
लोजपा : 1
अन्य : 6
