ऑल्ट बालाजी समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म भारत में प्रतिबंधित, अश्लील कंटेंट को लेकर हुई कार्रवाई
पिछले साल 18 एप्स बंद किए थे.
समृद्ध डेस्क: केंद्र सरकार ने अश्लील कंटेंट को लेकर कड़ा एक्शन लिया हैं. दरअसल केंद्र सरकार ने ALTT, ULLY, Desiflix, BigShots जैसे 25 ओटीटी ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इन ऐप्स पर यूजर्स को अश्लील और बोल्ड कंटेंट परोसने का आरोप है जिसमें एकता कपूर का ऐप ALTT बालाजी भी शामिल हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि वे भारत में इन वेबसाइट्स और ऐप्स को तुरंत ब्लॉक करें.
किन प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन?
https://twitter.com/DDNewslive/status/1948672477691085205

Banned OTT Platforms List:PTI के मुताबिक जिन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है, उनमें ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App जैसे ऐप शामिल है.
किस कानून के तहत हुई कार्रवाई?
सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय दंड संहिता की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (प्रतिबंध) अधिनियम, 1986 के तहत यह कार्रवाई की है।
NCW और राजनीतिक नेताओं ने ULLU सीरीज़ पर साधा था निशाना
https://twitter.com/priyankac19/status/1917853249765286286
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
