Hazaribagh News: लाली-बबन के गीत और मांदर के धुन में झुमा विष्णुगढ़
करमा बेटियों के लिए खास महत्व रखता है: केदार महतो
उत्सव में कुल 21 अखड़ा के करमयती बालिका टिम और 11 झूमर टीमों के भाग लिया जिसमें झूमर टिम के प्रथम विजेता को 5100, द्वितीय विजेता को 4100 तृतीय विजेता को 3100 तथा शेष सभी 8 टीमों को 1100 रुपए उपहार स्वरूप दिया गया।
विष्णुगढ़/ हजारीबाग: करम परब उत्सव में मांदर की थाप और लाली बबन की गीतों ने लोगो को झूमने को किया मजबूर, थिरकते रहे लोग झूमते रहे अतिथि व दर्शक। आदिवासी कुड़मी विकास समिति विष्णुगढ़ की और से आयोजित करम उत्सव प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ के प्रांगण में हजारों की संख्या सुसज्जित, परंपरागत वेश धारण किए हुए बालिकाएं, धोती,गंजी और माथे में बांधे पगड़ी ने लोगो का दिल मोहा।

समिति उपाध्यक्ष रामलाल महतो ने कहा शिक्षा और समाज में फैले कुरीतियों के लिए समिति काम करेगा, जिसका असर आने वाले समय में दिखेगा। समिति के द्वारा आवश्यक सभी तैयारी कर लिया गया है, कुछ चीजों को समाज के जानकारो से राय लेने के बाद बहुत जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। उत्सव में कुल 21 अखड़ा के करमयती बालिका टिम और 11 झूमर टीमों के भाग लिया जिसमें झूमर टिम के प्रथम विजेता को 5100, द्वितीय विजेता को 4100 तृतीय विजेता को 3100 तथा शेष सभी 8 टीमों को 1100 रुपए उपहार स्वरूप दिया गया।
मौके पर जिप सदस्य सरयू पटेल,पूर्व जिप सदस्य प्रकाश पटेल,यशोदा देवी, उप प्रमुख सरयू साव,जोबर पंचायत मुखिया चेतलाल महतो,भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो,कुसुंभा मुखिया दुलारचंद पटेल,पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी समिति सदस्य टेकोचंद महतो, सुशील महतो, डॉटर थानेश्वर महतो, जोधा महतो, रामलाल महतो, सेवा महतो, रामकिशुन, महतो, प्रीतम महतो, प्रदीप कुमार महतो, तारकेश्वर महतो, जगदीश महतो, ललित महतो, गिरधारी महतो, राजेश महतो, सुरेश पटेल, विनोद महतो, नीलकंठ माहथा, नारायण महतो, मुकेश केटियार, तुलसी महतो, उत्तिम महतो, महेश महतो, नीतीश कुमार, बसंत महतो, मुकेश महतो, समाजसेवी, लालधन महतो, प्रीतम महतो, शेखर सुमन, दीपू अकेला, सरयू महतो, गुरुप्रसाद साव समेत ग्रामीण मौजूद थे।
