पाकिस्तानी सेना ने ओरकजई हमले में शामिल 30 आतंकी मार गिराए
नकवी ने शहीद सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की
खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में 30 आतंकियों को मार गिराया। इस हमले में दो अधिकारियों समेत 11 सैनिक शहीद हुए थे। गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की।
रावलपिंडी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि सात अक्टूबर को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकजई जिले में हुए हमले से जुड़े 30 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस हमले में दो अधिकारियों सहित 11 सैन्यकर्मी मारे गए थे। मीडिया शाखा ने कहा कि सुरक्षा बल इस जघन्य घटना में शामिल आतंकवादियों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रहे हैं।

गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की। नकवी ने कहा, "आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने में शहीद सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
