स्वास्थ्यकर्मियों का डेटाबेस तैयार करने में ईमानदारी बरतें : उपायुक्त छवि रंजन
रांची : कोरोना महामारी की वैक्सीन को लेकर पूरा विश्व परेशान है. इस निर्माण में विश्व वैज्ञानिक दिन रात एक कर दिए है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के कहना है कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन का निर्माण होगा और आम जनता को मिलेगा. उसी के तहत देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देश के सभी लोगों तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की घोषणा के बाद झारखंड की राजधानी रांची में भी इसकी तैयारी शुरू हो गयी है.

उपायुक्त ने कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों (Doctors and health workers) का डेटाबेस तैयार करने में पूरी ईमानदारी बरतें. अस्पताल के प्यून से लेकर डॉक्टर तक का डेटाबेस तैयार करें. बैठक के दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से हॉस्पीटल एसोसिएशन और आइएमए के प्रतिनिधियों को डेटाबेस अपलोड करने से संबंध में आवश्यक बिन्दुओं की जानकारी दी गयी.
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि डाॅक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का डेटाबेस तैयार करने में पूरी ईमानदारी बरतें. अस्पताल के प्यून से लेकर डॉक्टर तक का डेटाबेस तैयार करें. बैठक के दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से हॉस्पिटल एसोसिएशन और आइएमए के प्रतिनिधियों को डेटाबेस अपलोड करने से संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी.
