हाथरस गैंगरेप केस : सीएम योगी ने एसपी, डीएसपी सहित कई अफसरों को किया सस्पेंड, होगा नार्काे टेस्ट
UP Chief Minister Yogi Adityanath suspended hathras SP, DSP, Inspector and some others officials in Hathras Gangrape case

#Hathras case- Narco polygraph tests of SP and DSP to also be conducted: UP Chief Minister’s Office https://t.co/MMYQhcJIYK
— ANI (@ANI) October 2, 2020
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राम शब्द, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगवीर सिंह व हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। https://t.co/wo4US0suxS pic.twitter.com/kUWlHWlpBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2020
नार्काे टेस्ट यह पता करने के लिए किया जाता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ. उत्तरप्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले में जिला प्रशासन व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहा है. इस माममले में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पर भी कार्रवाई किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है. लक्षकार पर परिवार ने दबाव बनाने धमकाने व दबाव बनाने का आरोप लगाया है. हाथरस गैंगरेप कांड की मृतका की भाभी ने आरोप लगाया कि डीएम ने उनके ससुर को कहा कि अगर तुम्हारी बेटी कोरोना से मर जाती तो क्या तुमको मुआवजा मिल पाता?
योगी आदित्यनाथ ने एसपी विक्रांत, डीएसपी व इंसपेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इनके चंपदा थाने के कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
वहीं, डीएम का पीडिता के पिता से बातचीत का एक वीडियो भी आया है. वीडियो में डीएम पीडिता के पिता को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करो. ये मीडिया वाले मैं आपको बता दूं, आधे आज चले गए और आधे कल चले जाएंगे. हम आपके साथ खड़े हैं, आपकी इच्छा है कि आपको बार-बार बयान बदलना है कि नहीं बदलना है. अभी हम भी बदल जाएं तो?
