IND VS ENG टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड में राहुल के 1000 रन पुरे, ऐसा करने वाले भारत के पाँचवे बल्लेबाज
25 वीं पारी में किया यह कारनामा
समृद्ध डेस्क: भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचौं की टेस्ट की सीरीज में बुधवार को चौथा टेस्ट मैच का पहला दिन चल रहा है इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया.

उनसें पूर्व यह कारनामा भारत के सिर्फ चार खिलाड़ियों ने किया है जिसमें सबसे ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलकर ने 30 परियों में 1575 रन हैं. दुसरे में द वाल राहुल द्रविड़ 23 परियों में 1376 रन, तीसरे में लिटिल मास्टर सुनील गावास्कर 16 परियों में 1152 रन, चौथे में विराट कोहली 33 परियों में 1096 रन हैं. अब इस दिग्गजों के लिस्ट में केएल राहुल भी शामिल हो गए.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
